शिक्षकों की कमी पूरी किए जाने की मांग को लेकर बाराकोट में अभिभावकों ने किया प्रदर्शन
बाराकोट। अटल उत्कृष्ट राजकीय इंटर कॉलेज बाराकोट में शिक्षक न भेजे जाने पर अध्यापक अभिभावक संघ के अध्यक्ष राजेश सिंह अधिकारी के नेतृत्व में अभिभावकों ने प्रदर्शन किया। शिक्षकों की कमी दूर किए जाने की मांग को लेकर शनिवार को प्रदर्शन किए जाने वाले अभिभावकों का कहना है कि उन्होंने जिन उद्देश्यों के साथ अन्य विद्यालयों से नाम कटवा कर अटल उत्कृष्ट राजकीय इंटर कॉलेज में अपने पालयों का प्रवेश कराया उसके अनुरूप कुछ भी कार्य नहीं हो पा रहा है। उनके बच्चों का भविष्य अधर में लटका हुआ नजर आ रहा है। विद्यालय में शिक्षकों को न भेजकर सरकार अपने ही उद्देश्यों पर खरी नहीं उतर पा रही है। विद्यालय में प्रवक्ता रसायन विज्ञान एवं प्रवक्ता नागरिक शास्त्र का पद लंबे समय से रिक्त चल रहा है। जिससे छात्र छात्राओं को पठन-पाठन में बहुत मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है। विद्यालय के अभिभावक अध्यापक संघ के अध्यक्ष एवं ग्राम प्रधान राजेश सिंह अधिकारी का कहना है कि यदि शीघ्र ही शिक्षकों की तैनाती नहीं की जाती है तो इसके लिए वे आंदोलन करने को बाध्य होंगे। जिसकी सारी जिम्मेदारी विभाग की होगी। प्रदर्शन करने वालों में प्रकाश सिंह अधिकारी, खीम सिंह अधिकारी, केशव दत्त शर्मा, राम सिंह अधिकारी, राखी अधिकारी, शांति देवी, गुड्डी वर्मा आदि मौजूद रहीं।
