पाटी : तमंचा दिखाकर जान से मारने की धमकी देने वाले को किया गिरफ्तार
पाटी/चम्पावत। थाना पाटी क्षेत्र अंतर्गत वादी मुकदमा पृथ्बी सिंह द्वारा तहरीरी सूचना दी कि यशपाल सिंह द्वारा रात्री में घर में घुस कर गाली गलौज करने व तमंचा दिखाकर जान से मारने की धमकी दी गयी।

सूचना के आधार पर थाना पाटी में अभियुक्त यशपाल सिंह निवासी जौलाड़ी के खिलाफ धारा 351(2)351(3) 352(3) 331(6) BNS के तहत रिपोर्ट दर्ज की। मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक के निर्देशानुसार पुलिस टीम का गठन कर विवेचना प्रारम्भ कर ठोस साक्ष्य एकत्रित करते हुए अभियुक्त को कस्बा पाटी क्षेत्र से गिरफ्तार किया गया। अभियुक्त की निशादेही पर ताकखंदक रीठा रोड पाटी से एक तमंचा 315 बोर व एक जिन्दा कारतूस 315 बोर को बरामद किया गया। बरामदगी के आधार पर अभियुक्त के विरुद् अलग से अभियोग पंजीकृत किया गया। पुलिस टीम में चौकी प्रभारी देवीधुरा देवेन्द्र सिंह बिष्ट,अ0उ0नि0 सागर सिंह बिष्ट, का0 कमल गोस्वामी, का0 श्याम सिंह, का0 देवेन्द्र सिंह बजेठा शामिल रहे।


