पाटी : छिल्का छीना में सड़क पर आया बड़ा बोल्डर
चम्पावत। पाटी ब्लॉक की छिल्का छीना सड़क मे आज सुबह भारी भूस्खलन हो गया। जिस कारण सड़क यातायात के लिए बंद हो गई। क्षेत्र का अन्य जगहों से संपर्क कट गया। वहां से गुजर रहे जिला पंचायत अध्यक्ष आनंद सिंह अधिकारी के द्वारा सड़क बंद होने की सूचना पीएमजीएसवाई विभाग के अभियंता को दी गई। जिस पर तत्काल कार्रवाई करते हुए पीएमजीएसवाई के द्वारा सड़क खोलने के लिए मशीन मौके पर लगा दी गई है। दोपहर तक सड़क खुलने की उम्मीद है क्योंकि सड़क में काफी बड़ी चट्टान गिरी हुई। गनीमत रही कोई वाहन चपेट में नहीं आया।
