क्राइमदेशनवीनतमस्वास्थ

IGMC अस्पताल में भर्ती मरीज की डॉक्टर में लगाई धुनाई, वीडियो वायरल, आरोपी-पीड़ित मरीज दोनों आए सामने

Ad
ख़बर शेयर करें -

हिमाचल प्रदेश के शिमला के आईजीएमसी अस्पताल में डॉक्टर ने बेड पर लेटे हुए एक मरीज के साथ मारपीट की। आरोपी डॉक्टर के खिलाफ केस दर्ज कर लिया गया है और अब उनकी पहचान हो गई है। फिलहाल, पूरे मामले पर अस्पताल प्रबंधन पर भी सवाल उठ रहे हैं और स्वास्थ्य मंत्री ने अस्पताल के मेडिकल सुपरींटेंडेंट को अपने दफ्तर बुला लिया है।

शिमला के कुपवी के मरीज ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि वह बेड पर लेटे हुए थे और मैंने डॉक्टर से कहा आप तहजीब से बात कीजिय़े और पूछा कि क्या आप अपने घर पर भी ऐसे ही बात करते हो तो जबाव में डॉक्टर ने कहा कि आप पर्सनल हो गए हैं और फिर मारपीट की। इस संबंध में अब आरोपी के डॉक्टर के खिलाफ केस दर्ज कर लिया गया है। इस बारे में स्वास्थ्य मंत्री, स्वास्थ्य सचिव, आईजीएमसपी के एमएस और प्रिंसिपल के बीच मीटिंग चल रही है। वहीं, आरोपी डॉक्टर को तुरंत प्रभाव से ड्यूटी से हटाया गया।

Ad

एक मीडिया रिपोर्ट के अनुसार मारपीट करने वाले आरोपी डॉ. राघव निरुला ने कहा है कि वह सिरमौर जिले के पावंटा साहिब के रहने वाले हैं। 31 साल के आरोपी डॉक्टर ने बताया कि जैसे ही मैं मरीज से बात करने गए तो मैंने कहा कि आप देखे-देखे लगते हैं। डॉक्टर ने कहा कि मरीज ने सामने से जवाब दिया कि मैं कौन हूँ तू नहीं जानता है। फिर सामने से दो लोग आए और कहा कि तू अपने घर में भी अपने बाप से ऐसे ही बात करता है और इसके बाद गुस्से में धक्का मुक्की और मारपीट हुई। गौरतलब है कि आरोपी कॉन्ट्रैक्ट पर है।

शिमला के कुपवी के रहने वाले मरीज ने बताया कि अभी उनकी तबीयत थोड़ा खराब और उन्हें सांस लेने में परेशानी हो रही है और वह पुलिस को शिकायत देंगे। वहीं, वीडियो में नजर आ रहे एक और डॉक्टर निखिल, जो कि मरीज की टांग पकड़ने वाले रहे थे, उन्होंने कहा कि वह हरियाणा के रेवाड़ी के रहने वाले हैं औऱ बताया कि मैं तो बचाने के लिए गया था, लेकिन में वीडियो में आ गया। उधऱ, मरीज के परिजनों ने बताया कि आरोपी डॉक्टर के खिलाफ पहले भी दो तीन शिकायतें हुई हैं औऱ उसका व्यवहार मरीजों के साथ अच्छा नहीं है।

आईजीएमसी शिमला के मेडिकल सुपरींडेंट राहुल राव ने बताया है कि आरोपी डॉक्टर के खिलाफ केस दर्ज कर लिया गया है। उन्होंने कहा कि एक आरोपी डॉक्टर के खिलाफ केस दर्ज किया गया है। बताया कि सोमवार पांच बजे तक रिपोर्ट मांगी गई है। वीडियो के बाद ही उन्हें मामले की जानकारी मिली थी।

कुपवी के रहने वाले मरीज शिमला में अकादमी में पढ़ाते हैं। वह अस्पताल में एंडोस्कॉपी करवाने आए थे। इस दौरान डॉक्टर ने उन्हें दो घंटे के लिए आराम करने के लिए कहा था। उनका एक्सरे भी होना था। ऐसे में उन्हें कहा गया कि वह कहीं खाली वार्ड में जाकर लेट जाएं। इस पर वह जब वार्ड में लेटे हुए तो आरोपी डॉक्टर ने बहसबाजी के बाद उनसे मारपीट की। अब पूरे मामले ने तूल पकड़ लिया है और स्वास्थ्य मंत्री तक भी मामला पहुंचा है। हिमाचल के स्वास्थ्य मंत्री धनी राम शांडिल ने कहा कि ऐसा व्यवहार बर्दाश्त नहीं किया जाएगा और एक डॉक्टर को ऐसा व्यवहार शोभा नहीं देता है। डॉ. राघव पल्मोनरी मेडिसन में एसएआर हैं और इस मामले में कड़ी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी। स्वास्थ्य सचिव, आईजीएमसी के एमएस और प्रिंसिपल को तलब किया गया है। गहन जांच के बाद कार्रवाई अमल में लाई जाएगी, ताकि कहीं भी इस तरह की घटना न हो।