चम्पावत जिला अस्पताल में मरीजों को मिलेगी डिजिटल पेमेंट की सुविधा
चम्पावत। सीएम की विधानसभा क्षेत्र के जिला अस्पताल में सोमवार से लोगों को अब ओपीडी में पर्ची कटाने में ऑनलाइन पेमेंट की सुविधा मिलेगी। इससे मरीजों को काफी राहत मिलेगी।
चम्पावत जिला अस्पताल में इलाज के लिए आने वाले मरीजों को अब पर्ची बनाने के लिए ऑनलाइन पेमेंट की सुविधा मिलेगी। अस्पताल की ओपीडी में रोजाना 500 से अधिक मरीज आते हैं। अस्पताल में पहले लोगों को ऑफलाइन माध्यम से ओपीडी पर्ची का शुल्क लिया जाता था।
इसमें कई बार पैसे खुले की समस्या आती थी, लेकिन अब ऑनलाइन भुगतान की प्रक्रिया शुरू होने के बाद अस्पताल में स्वास्थ्य सेवाओं को बेहतर बनाने के लिए कार्य किया जा रहा है। इसके लिए ऑनलाइन में क्यूआर कोड, यूपीआई, कार्ड स्वाइप सुविधा से लोग पेमेंट कर सकते हैं।
प्रभारी सीएमएस डॉ. प्रदीप बिष्ट ने बताया है कि अस्पताल में सोमवार से लोगों को डिजिटल पेमेंट की सुविधा दी जाएगी। अस्पताल में ओपीडी पर्ची बनाने वाले मरीजों को क्यूआर कोड, यूपीआई, कार्ड स्वाइप के माध्यम से पेमेंट कर सकते हैं।