जनपद चम्पावतनवीनतम

हल्द्वानी के गोला पार से चम्पावत के लिए हेलीकॉप्टर सेवा शुरू, एक सवारी लेकर आया और एक सवारी लेकर गया हेलीकॉप्टर, सीएम ने वचुर्अली किया शुभारंभ

ख़बर शेयर करें -

चम्पावत। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने केंद्र सरकार की ‘उड़ान’ योजना के तहत गुरुवार को पिथौरागढ़- हल्द्वानी, हल्द्वानी- मुनस्यारी, हल्द्वानी- चम्पावत हवाई सेवाओं का वर्चुअली शुभारंभ किया। हेली सेवा के प्रथम दिन हल्द्वानी से एक सवारी चम्पावत आई व एक सवारी चम्पावत से हल्द्वानी गई। इससे पूर्व जिला पंचायत सभागार में चम्पावत से हेली सेवा का वर्चुअल शुभारंभ कार्यक्रम संपन्न हुआ।

शुभारंभ अवसर पर सीएम धामी ने कहा कि राज्य में पहली बार हवाई टैक्सी के रूप में एक छोटे विमान का इस्तेमाल सेवाओं के लिए किया जा रहा है। जिसके लिए उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का आभार व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि उत्तराखंड के प्रत्येक जनपद धार्मिक व पर्यटन की दृष्टि से अति महत्वपूर्ण स्थान हैं। जहां पर पर्यटकों के आने जाने की सहजता के लिए हवाई सेवा महत्त्वपूर्ण साबित होगी। उन्होंने कहा कि हेली सेवा से श्रद्धालुओं एवं पर्यटकों को राज्य में आवागमन की सुविधा के साथ साथ आपात स्थिति में बीमार व गंभीर रूप से बीमार व्यक्तियों को त्वरित उपचार मिल सकेगा। इसके लिए हवाई सेवाएं महत्वपूर्ण भूमिका निभा सकती है। इसके अलावा उन्होंने कहा जॉलीग्रांट एयरपोर्ट को अंतरराष्ट्रीय स्तर का बनाया जा रहा है। जिसके लिए नए टर्मिनल का निर्माण किया जा रहा है।

सीएम धामी ने कहा कि पंतनगर एयरपोर्ट को अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट के रूप में विकसित करने के लिए एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया द्वारा ओएलएस सर्वे किया जा रहा है। मुख्यमंत्री ने इस हवाई सेवा के संचालन के लिए प्रधानमंत्री मोदी एवं उड्डयन मंत्री सिंधिया का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि इस हेलीसेवा से स्थानीय लोगों को सुगम यातायात की सुविधा मिलने के साथ ही गंभीर बीमार व्यक्ति को उपचार हेतु हायर सेंटर ले जाने में सुविधा मिलेगी। इसके अतिरिक्त पर्यटकों को भी सुविधा मिलेगी। उन्होंने कहा कि राहत बचाव कार्य के अतिरिक्त जो लोग कोविड के बाद वापस अपने घर लौट रहे हैं, अर्थात रिवर्स पलायन में भी उन्हें इस सेवा का लाभ मिलेगा। मुख्यमंत्री ने कहा कि यहॉ के बीरान पड़े गांव जिन्हें लोग भूतिया गांव की संज्ञा दे रहे थे इस सेवा से लोग इन गांवों को लौटेंगे जहां अब देवता निवास करेंगे और लोग रहेंगे। उन्होंने कहा कि जो व्यक्ति मानसखंड मंदिरों के भी दर्शन करना चाहते हैं उन्हें यह सेवा लाभ प्रदान करेगी।

शुभारंभ अवसर पर केन्द्रीय रक्षा एवं पर्यटन राज्य मंत्री अजय भट्ट ने कार्यक्रम को वर्चुअली संबोधित करते हुए कहा कि सरकार लोगों को सुगमता का अनुभव करने के लिए प्रतिबद्ध है। उन्होंने कहा उत्तराखंड के कुमाऊं एवं गढ़वाल मंडल दोनों ही में विमान सेवा से जुड़ रहे हैं जो बेहद हर्ष का विषय है। इससे स्थानीय लोगों के साथ-साथ पर्यटकों को भी लाभ मिलेगा साथ ही पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए यह मील का पत्थर साबित होगा। इस अवसर पर उन्होंने प्रधानमंत्री मोदी तथा मुख्यमंत्री धामी के विशेष प्रयासों के लिए आभार व्यक्त किया।

जनपद में हेली सेवा प्रारंभ करने के अवसर पर जिला पंचायत सभागार में आयोजित कार्यक्रम में भाजपा जिला अध्यक्ष निर्मल महारा, विधायक प्रतिनिधि प्रकाश तिवारी, महामंत्री मुकेश कलखुड़िया द्वारा मुख्यमंत्री का आभार व्यक्त करते हुए हेलीसेवा से मिलने वाली सुविधाओं के बारे में जानकारी दी। इस मौके पर अध्यक्ष जिला पंचायत ज्योति राय, ब्लॉक प्रमुख चम्पावत रेखा देवी, बाराकोट विनीता फर्त्याल, जिलाधिकारी नवनीत पांडे, मुख्य विकास अधिकारी संजय कुमार सिंह, उप जिलाधिकारी सदर सौरभ असवाल, शंकर दत्त पांडेय, कैलाश अधिकारी, मुकेश महराना, सुंदर सिंह बोहरा सहित विभिन्न जनप्रतिनिधि, गणमान्य नागरिक व अन्य उपस्थित रहे।

Ad