मृतक आरक्षी मंजीत सिंह को पौड़ी गढ़वाल पुलिस ने दी भावभीनी श्रद्धांजलि

जनपद पौड़ी गढ़वाल पुलिस ने हाथी के हमले में मारे गए आरक्षी मंजीत सिंह को भावभीनी श्रद्धांजलि दी। मालूम हो कि अपर पुलिस अधीक्षक कार्यालय कोटद्वार में तैनात आरक्षी मंजीत सिंह व सीआयू में तैनात आरक्षी अमित दिनांक 25 अप्रैल को राजकीय कार्य के चलते पुलिण्डा क्षेत्र में जा रहे थे। जिन पर पुलिण्डा तिराहा से लगभग 500 मीटर आगे सड़क पर हाथी ने हमला कर दिया। हमले में आरक्षी मंजीत गम्भीर रूप से घायल हो गए। जिन्हें उपचार के लिए बेस चिकित्सालय कोटद्वार ले जाया गया। जिनकी उपचार के दौरान मृत्यु हो गयी। पंचायतनामा व पोस्टमार्टम कार्यवाही के बाद कोतवाली कोटद्वार परिसर में आरक्षी मंजीत सिंह को जनपद पुलिस द्वारा भावभीनी श्रद्धांजलि दी गयी। तत्पश्चात पार्थिव शरीर को उनके गृह जनपद देहरादून भेजा गया।

