टनकपुर के एसडीएम आकाश जोशी भेजे गए पौड़ी गढ़वाल

टनकपुर। चम्पावत जनपद की मां पूर्णागिरी तहसील टनकपुर में तैनात उप जिलाधिकारी आकाश जोशी का तबादला पौड़ी गढवाल जिले में हुआ है। 2017 बैच के पीसीएस अधिकारी 2023 के अगस्त माह से उप जिलाधिकारी के पद पर टनकपुर तैनात थे। शासन ने 15 पीसीएस अधिकारियों का तबादला किया है। इसी के साथ आकाश जोशी का भी तबादला पौड़ी गढ़वाल जिले में किया गया है। जनपद बागेश्वर में तैनात एसडीएम अनुराग आर्या को जनपद चम्पावत भेजा गया है।

इन पीसीएस अफसरों का हुआ तबादला
उत्तराखंड शासन ने आज 15 पीसीएस अफसरों के तबादले किए हैं। एडीएम नैनीताल शिव चरण द्विवेदी को अधिशासी निदेशक विकास संस्थान यूएस नगर, नगर आयुक्त काशीपुर विवेक कुमार को एडीएम नैनीताल बनाया गया है। निर्मला को मंडी समिति रुद्रपुर से एसडीएम यूएस नगर, एसडीएम यूएस नगर रविंद्र बिष्ट को मंडी समिति रुद्रपुर, एसडीएम उत्तरकाशी गोपाल चौहान को प्रधान प्रबंधक चीन मिल बाजपुर बनाया गया है। वहीं, बागेश्वर एसडीएम अनुराग आर्या को चम्पावत, देहरादून एसडीएम शालिनी नेगी को उत्तरकाशी, पौड़ी एसडीएम सोहन लाल को चमोली, कुसुम चौहान को सिटी मजिस्ट्रेट हरिद्वार, चमोली एसडीएम संतोष पांडेय को राज्य संपत्ति विभाग, एसडीएम टिहरी अपूर्वा सिंह को देहरादून एसडीएम, चम्पावत एसडीएम आकाश जोशी को पौड़ी, हिमांशु कफल्टिया को अतिरिक्त उप राजस्व आयुक्त स्टाफ ऑफिसर चेयरमैन, रुद्रप्रयाग एसडीएम आशीष घिल्डियाल को संयुक्त निदेशक शहरी विकास जबकि देहरादून एसडीएम गौरव चटवाल को मसूरी विकास प्राधिकरण का संयुक्त सचिव बनाया गया है।
