चंपावतजनपद चम्पावतनवीनतम

चम्पावत बाजार चौकी में हुई शान्ति व अमन गोष्ठी

Ad
ख़बर शेयर करें -

चम्पावत। आगामी त्यौहारों होली व रमजान के दृष्टिगत कोतवाली चम्पावत द्वारा चौकी बाजार में शांति व अमन गोष्ठी का आयोजन हुआ। एसपी अजय गणपति के निर्देश पर कोतवाली के वरिष्ठ उप निरीक्षक बच्ची सिंह बिष्ट व बाजार चौकी प्रभारी राधिका भंडारी ने कोतवाली क्षेत्र में एक शांति एवं अमन गोष्ठी का आयोजन किया गया। गोष्ठी में, विभिन्न समुदायों के गणमान्य व्यक्ति, स्थानीय व्यापारी, टैक्सी यूनियन और सम्भ्रांत व्यक्तियों ने भाग लिया। गोष्ठी के दौरान उपस्थित गणमान्य व्यक्तियों की समस्याओं और सुझावों को सुना गया तथा सभी को त्यौहारों के दौरान शांति एवं कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए निर्देशित किया गया। इस संदर्भ में व्यापारियों, दुकानदारों एवं प्रतिष्ठान मालिकों को विशेष रूप से निर्देशित किया गया कि वे अपनी दुकानों और कॉम्प्लेक्स में सीसीटीवी कैमरों को चालू रखें। सभी को अपने आस पास हुड़दंग करने वालों की सूचना तुरन्त 112 पर देने हेतु बताया गया। बैठक में व्यापार मंडल अध्यक्ष विकास साह, महामंत्री हरीश सक्टा, सभासद रोहित बिष्ट, मयूख चौधरी, अन्नू अधिकारी, टैक्सी यूनियन के ललित मोहन भट्ट आदि मौजूद रहे।

Ad Ad

Ad