रेलवे के अतिक्रमण हटाओ अभियान से प्रभावित लोगों ने भाजपा जिलाध्यक्ष को सुनाई अपनी व्यथा, पाठक ने सीएम से की वार्ता
टनकपुर। शहर के वार्ड नंबर तीन व चार के तमाम लोगों ने भाजपा जिलाध्यक्ष दीप चंद्र पाठक को ज्ञापन सौंप कर अपनी तमाम समस्याओं से अवगत कराया। उन्होंने रेलवे द्वारा अतिक्रमण के नाम पर तोड़े गए उनके घरों को बचाने की गुहार लगाई। लोगों का कहना था कि रेलवे के अतिक्रमण हटाओ अभियान की वजह से तमाम परिवार खुले आसमान के नीचे रहने को विवश हैं। कई दिनों से हो रही बरसात की वजह से उनकी समस्याओं ने विकराल रूप धारण कर लिया है। वे लोग भुखमरी के कगार पर पहुंच चुके हैं। उनका रोजगार पूरी तरह से चौपट हो गया है।
भाजपा जिलाध्यक्ष दीप पाठक ने लोगों को आश्वस्त किया कि किसी भी व्यक्ति के साथ कोई अन्याय नहीं होने दिया जाएगा। भाजपा सरकार अपनी जनता के साथ हर वक़्त खड़ी है, परन्तु ट्रेनों की संख्या बढ़ाने के लिए रेलवे अपनी जगह लेगा। कहा कि रेलवे द्वारा जो मनमानी की गई है वह गलत है। इसको लेकर वे जिलाधिकारी से वार्ता कर कमेटी बनाने की मांग करेंगे। जिससे जिससे रेलवे की भूमि स्पष्ट हो सके। दीप पाठक ने अतिक्रमण के लिए तत्कालिक रेलवे अधिकारियों को भी दोषी बताया और उन पर भी करवाई की बात कही। जिलाध्यक्ष ने मौके से मुख्यमंत्री पुष्कर धामी से दूरभाष द्वारा वार्ता करते हुए उन्हें यथास्थिति से अवगत कराया। बताया कि मुख्यमंत्री द्वारा जनता की पूरी मदद किए जाने को लेकर आश्वस्त किया गया है। इस मौके पर मंडल महामंत्री मोहन सिंह, मंडल उपाध्यक्ष मनोज तिवारी, वार्ड सदस्य प्रतिनिधि वकील अंसारी, अनु मोर्चा जिलाउपाध्यक्ष मुनेश कुमार सहित भारी संख्या में नगर के गणमान्य लोग तथा रेलवे प्रभावित लोग उपस्थित रहे। गौरतलब है कि जिला अध्यक्ष दीप चंद्र पाठक पहले वार्डवासियों की लड़ाई लड़ चुके हैं। इसी वजह से प्रभावित लोगों को उनसे बहुत सी उम्मीदें हैं।