चम्पावत के लोहाघाट गंदा पानी आने से भड़के लोग, जल संस्थान के खिलाफ किया प्रदर्शन, आंदोलन की दी चेतावनी
चम्पावत। लोहाघाट नगर में लोगों ने जल संस्थान पर दूषित पेयजल की आपूर्ति करने का आरोप लगाया है। आक्रोशित लोगों ने जल संस्थान के खिलाफ नारेबाजी कर साफ पानी उपलब्ध कराने की मांग की। लोगों ने तीन दिन में व्यवस्था ना सुधरने पर आंदोलन की चेतावनी दी। शुक्रवार को लोहाघाट के गांधी चौक में निवर्तमान नगर पालिका अध्यक्ष गोविंद वर्मा के नेतृत्व में लोगों ने जलसंस्थान के खिलाफ प्रदर्शन किया। लोगों ने कहा कि जल संस्थान उनके पेयजल संयोजनों में चार दिन में एक बार पानी देता है, उसमें भी उन्हें दूषित पानी मिल रहा है। जिससे कई बीमारियों का खतरा पैदा हो गया है। कई बार मांग करने के बाद भी विभाग लोगों को मानकों के अनुसार पानी नहीं देने में नाकाम हो गया है।
लोगों ने आरोप लगाया कि जल संस्थान मुख्य पेयजल टैंक की सफाई भी नहीं करता है और मानकों के अनुसार मुख्य पेयजल टैंक में रेत भी नहीं डालता है। गुस्साए लोगों ने कहा कि अगर तीन दिन के अंदर जल संस्थान ने अपनी व्यवस्थाएं नहीं सुधरी तो वह आंदोलन के लिए मजबूर हो जाएंगे। प्रदर्शन करने वालों में प्रकाश साह, जितेंद्र साह, शैलेंद्र राय, सतीश पुनेठा, शंकर नाथ, बुद्धि बल्लभ जोशी, ललित साह, अशोक खोलिया, बबली वर्मा, जोगेंद्र सिंह, अनिल राय, संजू राय, नवल राय, जगत बोहरा, रफीक अहमद, जुल्फिकार अहमद आदि मौजूद रहे। इधर जल संस्थान के सहायक अभियंता पवन बिष्ट का कहना है कि पानी को फिल्टर और क्लोरीनेशन करने के बाद आपूर्ति की जाती है। समय-समय पर टैंक की सफाई की जाती है। जो भी समस्या होगी समाधान किया जाएगा।