जनपद चम्पावत

ग्राम पंचायत का गठन न होने से लोग हैं परेशान, अब उठाई प्रशासनिक अधिकारी की तैनाती की मांग

ख़बर शेयर करें -

लोहाघाट। कलीगांव में ग्राम पंचायत गठित नहीं हो सकी है। इससे परेशान ग्रामीणों ने ग्राम पंचायत के गठन तक गांव में प्रशासनिक अधिकारी नियुक्त करने की मांग की है। इसके लिए ग्रामीण गिरीश चंद्र राय ने शुक्रवार को डीएम को ज्ञापन भेजा। प्रशासनिक अधिकारी तैनात करने का आग्रह किया है। बताया कि सितंबर 2019 में हुए पंचायती चुनाव में कलीगांव में निर्विरोध ग्राम प्रधान चुने गए, लेकिन ग्राम पंचायत सदस्यों के नामांकन न होने से ग्राम पंचायत का गठन नहीं हो सका। इससे कलीगांव में विधवा पेंशन, वृद्धा पेंशन तक नहीं लग पा रही है। सरकारी और निजी संस्थानों में नौकरी का अवसर मिलने पर युवा सत्यापन के लिए दर-दर भटक रहे हैं। लोगों की दिक्कतों को देखते हुए गांव में प्रशासनिक अधिकारी तैनात कर लोगों को राहत दिलाने की मांग की है। डीएम विनीत तोमर ने उचित कार्यवाही का आश्वासन दिया है।