लोहाघाट में वन-वे व्यवस्था के खिलाफ लोगों ने किया प्रदर्शन


लोहाघाट। नगर क्षेत्र में लागू वन-वे सिस्टम के खिलाफ लोगों ने प्रदर्शन कर इसे तत्काल समाप्त किए जाने की मांग की है। कहा कि वन वे सिस्टम लागू होने से आम लोगों और व्यापारियों को दिक्कतें हो रहीं हैं। नगरवासी नवीन बोहरा, प्रकाश राय, अमरनाथ, दीपक चतुर्वेदी, गिरीश करायत, नारायण साह, हरिओम, नरेश सिंह, शत्रुघ्न कोठारी, कैलाश मेहता आदि का कहना था प्रशासन की ओर से लोहाघाट नगर में जयंती भवन से लेकर वीर कालू सिंह माहरा चौक तक वन वे किया गया है। इस कारण लोगों को करीब तीन किमी की अनावश्यक यात्रा करनी पड़ रही है। लोगों का कहना है कि वन वे होने से मीना बाजार, हथरंगिया, जयंती भवन के व्यापारियों का जहां व्यापार प्रभावित हो रहा है, वहीं उन्हें सामान लाने, ले जाने में भी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। लोगों ने वन वे व्यवस्था जल्द समाप्त करने की मांग की है। ऐसा न होने पर आंदोलन की चेतावनी दी है। गौरतलब है कि एसडीएम केएन गोस्वामी ने जयंती भवन से हथरंगिया, मीना बाजार, शीतलामाता मंदिर मार्ग, वीर कालू सिंह माहरा चौक तक वन वे व्यवस्था लागू की है। इसके तहत जयंती भवन से स्टेशन की ओर वाहन आएंगे और पंचेश्वर टैक्सी स्टेंड, जीआईसी होकर वापस जाएंगे।

