फुलारागांव के लोगों ने एनएच की नालियों की मरम्मत किए जाने की मांग को लेकर डीएम को सौंपा ज्ञापन
चम्पावत। टनकपुर-पिथौरागढ़ राष्ट्रीय राजमार्ग में डामर कर नालियों की मरम्मत करने के लिए टैक्सी यूनियन अध्यक्ष गोपाल भंडारी के नेतृत्व में ग्रामीणों ने डीएम कार्यालय में ज्ञापन सौंपा। ग्रामीणों का कहना था कि राष्ट्रीय राजमार्ग में फुलारागांव के 700 मीटर क्षेत्र में राष्ट्रीय राजमार्ग की ओर से डामरीकरण का कार्य एक बार भी नहीं किया गया है। यहां मार्ग अत्यधिक क्षतिग्रस्त हो गया है। नालियां और स्क्रबर टूट गए हैं जबकि राष्ट्रीय राजमार्ग में अन्य जगह दो-दो बार डामरीकरण का कार्य पूर्ण कर लिया गया है। यहां 500 मीटर क्षेत्र में धूल से लोगों का जीना मुश्किल हो गया है। कई बार ठेकेदार को डामरीकरण के लिए कहा गया है लेकिन उसने इस 500 मीटर क्षेत्र को छोड़ दिया है। गोपाल भंडारी ने चेतावनी देते हुए कहा कि अगर शीघ्र डामरीकरण नहीं हुआ तो ग्रामीणों के साथ कलक्ट्रेट में धरना-प्रदर्शन करेंगे। ज्ञापन सौंपने वालों में सपा जिला अध्यक्ष ललित मोहन भट्ट, महा सिंह, सुरेश सिंह, जगत सिंह, राहुल, पार्वती देवी, कमल, रविंदर, मनोज आदि रहे।