चंपावतजनपद चम्पावत

घटोत्कच महोत्सव का आज सांसद टम्टा करेंगे शुभारंभ, आज से तीन दिन होगा ‘स्टार नाइट’ का आयोजन

ख़बर शेयर करें -

चम्पावत। लोकसभा सांसद एवं पूर्व केन्द्रीय राज्यमंत्री अजय टम्टा 11 बजे लोहाघाट से प्रस्थान कर 12:00 बजे चौकी चम्पावत पहुंचकर घटोत्कच महोत्सव का शुभाम्भ करेंगे। उसके बाद 01 बजे चौकी चम्पावत से 2:30 मंच पहुंचकर जन सम्पर्क करेंगे। उसके बाद 3:30 बजे तामली पहुंचकर जन सम्पर्क करेंगे। फिर 05 बजे तामली से प्रस्थान कर 8 बजे टनकपुर पहुंच कर पार्टी द्वारा निर्धारित कार्यक्रमों में प्रतिभाग करेंगे। सांसद बनबसा एनएचपीसी में रात्रि विश्राम करेंगे।

घटोत्कच महोत्सव में आज रविवार को सुबह कलश यात्रा, झांकी, सांस्कृतिक कार्यक्रम होंगे। आज ही स्टार नाइट का भी आयोजन होगा। जिसमें प्रदेश के नामी कलाकार गीत संगीत के जरिये सांस्कृतिक रंग बिखेरेंगे। कल 23 अक्टूबर को निबंध, चित्रकला एवं सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता, स्थानीय एवं संस्कृति विभाग से आवंटित दलों कार्यक्रम व स्टार नाइट का आयोजन होगा। 24 अक्टूबर को सुलेख, ऐपण एवं फैंसी ड्रेस प्रतियोगिता, विद्यालय एवं संस्कृति विभाग से आवंटित दलों के कार्यक्रम व स्टार नाइट का आयोजन होगा। 25 अक्टूबर को दशहरा के अवसर पर मैराथन दौड़, विशाल भंडारा व लक्की ड्रा का आयोजन होगा।