जनपद चम्पावतस्वास्थ

लधियाघाटी के लोगों ने सीएमओ के खिलाफ किया प्रदर्शन, फार्मासिस्ट व एएनएम के खिलाफ कार्यवाही की मांग

ख़बर शेयर करें -

चम्पावत। लधियाघाटी के तमाम लोगों ने सीएमओ की कार्यप्रणाली को लेकर रोष है। उन्होंने फार्मासिस्ट और एएनएम के खिलाफ शिकायत करने के बाद भी कार्यवाही न किए जाने रोष जताया है। साथ ही चिकित्सक छाया बोहरा व फार्मासिस्ट सुरेंद्र नाथ का तबादला किया जाने पर सीएमओ के खिलाफ प्रदर्शन किया। लोगों का कहना है कि स्वास्थ्य कर्मी क्षेत्र के लोगों को परेशान करते हैं, उनके खिलाफ तो कार्यवाही नहीं की और बेहतर कार्य कर रही चिकित्सक छाया बोहरा व फार्मासिस्ट सुरेंद्र नाथ का तबादला कर दिया। कहा है कि इससे क्षेत्र की स्वास्थ्य व्यवस्था बिगड़ जाएगी। प्रदर्शन करने वालों में पूर्व जिला पंचायत सदस्य भोला सिंह बोहरा, प्रधान अनिल वर्मा, पनी राम, गोविंद परवाल, लक्ष्मण सिंह, कुंदन सिंह, चंदन सिंह, मोहन टिटगाई, ग्राम प्रधान चंद्रशेखर गड़कोटी, पूर्व जेष्ठ प्रमुख मदन बोहरा और नवीन रसीला शामिल रहे। इधर, सीएमओ डॉ. आरपी खंडूरी ने कहा डॉ. छाया बोहरा वहां केवल संबंद्ध थीं। उन्हें मूल अस्पताल में भेजा गया है।