चम्पावत : गैर कानूनी कार्य करने वाले को खुद जिले से बाहर करेंगे मुस्लिम समाज के लोग
व्यापार मंडल प्रतिनिधियों के साथ हुई बैठक में दिया भरोसा, कल से खुलेंगी मुस्लिम कारोबारियों की दुकानें
चम्पावत। नाबालिग छात्रा से छेड़छाड़ के आरोपों के बाद शहर में मचे बवाल के बाद चम्पावत में मुस्लिम समाज की दुकानें दूसरे दिन भी बंद रहीं। कल बुधवार पांच नवंबर से ये दुकानें खुल जाएंगी। इसे लेकर आज मंगलवार चार नवंबर को व्यापारियों और मुस्लिम समाज के दुकानदारों के बीच संवाद हुआ। इस दौरान मुस्लिम दुकानदारों ने कहा कि अगर उनके किसी व्यक्ति के द्वारा कोई गैर कानूनी काम किया जाता है, तो उस व्यक्ति को परिवार सहित चम्पावत जिले से बाहर भेज दिया जाएगा।

समुदाय विशेष के एक नाबालिग लड़के पर एक स्थानीय नाबालिक लड़की से छेड़छाड़ के आरोप के बाद 2 नवंबर को कई हिंदू संगठन और व्यापारियों ने कोतवाली का घेराव किया। इसके बाद एक दिन बाद 3 नवंबर से मुस्लिम समाज की दुकानें बंद रहीं। आज मंगलवार को मीट व नाई की दुकानें बंद रहती है, लेकिन मुस्लिम व्यापारियों की अन्य दुकानें भी बंद रहीं। जिसके बाद व्यापार मंडल और हिंदू संगठन के प्रतिनिधियों ने आज मुस्लिम समाज के व्यापारियों से बात की। मुस्लिम व्यापारियों ने सभी कायदे-कानूनों का पालन करने का भरोसा दिया। साथ ही कहा कि अगर कोई भी मुस्लिम व्यापारी या उनके परिवार का कोई सदस्य गलत काम करता है, तो उसे परिवार सहित जिले से बाहर कर दिया जाएगा।
बैठक में व्यापार मंडल अध्यक्ष विकास साह, महामंत्री हरीश सक्टा, विश्व हिंदू परिषद के जिलाध्यक्ष मोहित पांडेय, बजरंग दल के अध्यक्ष चंदन बिष्ट के अलावा शकील अहमद, तकरीन अहमद, अबरार, विलाल अहमद, हंसार अहमद, शमशाद हुसैन, अयूब अहमद, नूरे शबाब, असलम हुसैन, मुकर्रम, आरिफ खान, निजामुद्दीन रजवी आदि मौजूद रहे।

