चम्पावत जिला अस्पताल में जल्द मिलेगा लोगों को सीटी स्कैन मशीन का लाभ, ट्रायल शुरू
चम्पावत। सीएम धामी के विधानसभा क्षेत्र से सबसे बड़े हॉस्पिटल चम्पावत जिला अस्पताल में सीटी स्कैन मशीन को स्थापित करने का काम पूरा कर लिया गया है। इसके संचालन के लिए दो कर्मियों का प्रशिक्षण पूरा हो गया। इसके बाद ट्रायल में लोगों के सीटी स्कैन होने लग गए हैं। इससे अब सीटी स्कैन मशीन के लिए बाहरी जिलों की दौड़ नहीं लगानी पड़ेगी। मशीन के संचालन के लिए जिला अस्पताल और उपजिला अस्पताल के एक्सरे तकनीशियनों को प्रशिक्षण दे दिया है, जिसके बाद अस्पताल में ट्रायल के रूप में लोगों के सीटी स्कैन होने लग गया है। सीटी स्कैन मशीन के संचालन के लिए 250 केवी का ट्रांसफार्मर 58 लाख की लागत से लगाया है। इसका काम यूपीसीएल ने जून माह में पूरा कर लिया था। वर्तमान में लोगों को सीटी स्कैन के लिए पिथौरागढ़, खटीमा आदि शहरों की दौड़ लगानी पड़ती थी। अब अस्पताल में सीटी स्कैन का संचालन ट्रायल के रूप में शुरू हो गया है। इससे लोगों को सस्ती दरों में इसका लाभ मिलेगा।
सीएमओ डाॅ. केके अग्रवाल ने कहा है कि वर्तमान में दो एक्सरे तकनीशियनों को मशीन संचालन का प्रशिक्षण देने का कार्य पूरा हो गया है। जिसके बाद ट्रायल के रूप में लोगों के सीटी स्कैन किए जा रहे हैं। जल्द ही मशीन का नियमित रूप से संचालन किया जाएगा।