उत्तराखण्डक्राइमदेहरादूननवीनतम

सहारनपुर से कलियर होते हुए मुरादाबाद जाने की फिराक में था बाबा तरसेम सिंह का हत्यारा, सटीक सूचना पर आया पुलिस के निशाने पर, डीजीपी ने दी एनकाउंटर की पूरी जानकारी

ख़बर शेयर करें -

देहरादून। नानकमत्ता के बाबा तरसेम सिंह हत्याकांड के मुख्य आरोपी के मुठभेड़ में मारे जाने के मामले में मंगलवार को डीजीपी अभिनव कुमार ने पत्रकार वार्ता की। उन्होंने घटना के बारे में विस्तार से जानकारी दी। डीजीपी ने बताया कि कल देर शाम एसटीएफ टीम उत्तराखंड द्वारा एसएसपी हरिद्वार को उधम सिंह नगर के नानकमत्ता गुरुद्वारा के बाबा तरसेम सिंह की हत्या में वांछित ईनामी बदमाशों के सहारनपुर से हरिद्वार भगवानपुर कलियर होकर मुरादाबाद उत्तर प्रदेश जाने की गुप्त सूचना दी गई। जिस पर पूरे हरिद्वार जनपद में जगह-जगह एसटीएफ टीमों के साथ संयुक्त रूप से सघन चैकिंग अभियान चलाया जा रहा था।

बताया कि इसी दौरान समय लगभग 12:30 बजे रात्रि मुखबिर की सटीक सूचना पर थाना भगवानपुर क्षेत्रांतर्गत गागलहेडी तिराहे में चैकिंग पॉइंट पर मोटरसाइकिल से आ रहे दो संदिग्ध बदमाशों को ड्यूटी पर मौजूद पुलिस टीम द्वारा रोकने का प्रयास किया गया तो दोनों बदमाश रोकने पर नहीं रुके और पुलिस टीम से बचते हुए तेजी से भगवानपुर से इमलीखेड़ा-कलियर की तरफ भागे जिस पर कलियर संयुक्त पुलिस टीम द्वारा मार्ग में रोकने पर छंगा माजरी तिराहे से छंगा माजरी गांव की ओर मुड़ गए जहां कुछ दूरी पर तत्काल पुलिस टीमों द्वारा चौतरफा इन दोनों बदमाशों को घेर लिया गया। जिस पर इनके द्वारा पुनः हाईवे की तरफ जाने का प्रयास किया लेकिन पुलिस से घिर जाने पर इन बदमाशों द्वारा पुलिस टीम पर फायर किया गया जिस पर पुलिस की जवाबी कार्रवाई में एक बदमाश को गोली लगी जबकि दूसरा बदमाश अंधेरे का फायदा उठाकर मौके से भाग गया जिसकी सरगर्मी से तलाश जारी है। घायल बदमाश को तुरंत सिविल अस्पताल रुड़की भिजवाया गया जहां डॉक्टर द्वारा उसको मृत घोषित कर दिया गया।


एसटीएफ टीम द्वारा तस्दीक करने पर मृतक बदमाश का नाम अमरजीत सिंह उर्फ बिट्टू पुत्र सुरेंद्र सिंह पता फतेहगढ़ चूड़ियां रोड नगलीभट्टा अमृतसर पंजाब है, जो एक लाख का इनामी था और उधमसिंह नगर के नानकमत्ता गुरुद्वारे के बाबा तरसेम सिंह की हत्या में वांछित था। पुलिस टीम द्वारा दुर्दांत बदमाश को साहस का परिचय देते हुए पुलिस मुठभेड़ में मार गिराने पर आमजन द्वारा पुलिस टीम की सराहना की गई। मारे गए ईनामी बदमाश के पास से एक 32 बोर पिस्टल, तीन जिंदा कारतूस, तीन खोखा कारतूस व घटना में प्रयुक्त स्प्लेंडर मोटरसाइकिल बरामद हुई है।


मालूम हो कि मारे गए बदमाश अमरजीत सिंह उर्फ बिट्टू पुत्र सुरेंद्र सिंह पता-फतेहगढ़ चूड़ियां रोड, नगलीभट्टा, अमृतसर, पंजाब उम्र लगभग 48 वर्ष ने गत 28 मार्च को थाना नानकमत्ता क्षेत्र में अपने साथी सरबजीत के साथ डेरा कार सेवा नानकमत्ता के प्रधान बाबा तरसेम के ऊपर रायफल से गोली चलाकर हत्या कर दी। साथ ही बाबा के सेवादार के ऊपर जान से मारने की नियत से फायर किया। जिस संबंध में थाना नानकमत्ता में मुकदमा FIR N0-83/2024 धारा 302/307/34/120B IPC पंजीकृत है। एनकाउंटर करने वाली टीम में पुलिस उपाधीक्षक एसटीएफ देहरादून आरबी चमोला, निरीक्षक STF कुमाऊ यूनिट एमपी सिंह, उप निरीक्षक विपिन जोशी STF, अपर उपनिरीक्षक प्रकाश भगत STF, अपर उपनिक्षक जगवीर शरण STF, अपर उपनिक्षक दीपक अरोड़ा STF, हे0कां0 अनूप भाटी STF, हे0कां0 मनमोहन सिंह STF, हे0कां0 रविन्द्र सिंह STF, हे0कां0 जगपाल सिंह STF, कां0 गुरवंत सिंह STF, हे0कां0 चालक संजय कुमार STF, किशन चंद शर्मा सर्विलांस शामिल रहे।