लोहाघाट / आस-पास

लोहाघाट में बदहाल स्वास्थ्य सेवाओं पर भड़के जनप्रतिनिधि, प्रदर्शन किया

ख़बर शेयर करें -

लोहाघाट। उप जिला अस्पताल की बदहाल स्वास्थ्य सेवाओं से भड़के जनप्रतिनिधियों ने शनिवार को चिकित्साधीक्षक का घेराव कर नारेबाजी की। उन्होंने स्वास्थ्य सुविधाओं में जल्द सुधार नहीं करने पर उग्र आंदोलन की चेतावनी दी। पालिकाध्यक्ष गोविंद वर्मा के नेतृत्व में जनप्रतिनिधियों और लोगों ने अस्पताल में डॉक्टरों की कमी के चलते इलाज में हो रही परेशानी पर नाराजगी जताई। पालिकाध्यक्ष ने कहा कि उप जिला अस्पताल में लोहाघाट ब्लॉक के अलावा, बाराकोट पाटी, रीठासाहिब, पंचेश्वर, रौंसाल, सिमलखेत आदि स्थानों से रोगी इलाज कराने आते हैं, लेकिन अस्पताल में डॉक्टरों की कमी के चलते उन्हें निराश लौटना पड़ता है। उप जिला अस्पताल मात्र रेफर सेंटर बन गया है।
अस्पताल में महिला रोग विशेषज्ञ, ईएनटी सर्जन, हड्डी रोग विशेषज्ञ, सर्जन और फिजीशियन के पद लंबे समय से रिक्त हैं। कहा कि अस्पताल में करीब 400 नए पुराने मरीज आते हैं, लेकिन ओपीडी में केवल तीन डॉक्टर ही मौजूद रहते हैं। इस दौरान सभासद राजकिशोर शाह, दीपक शाह, कांग्रेस प्रदेश प्रवक्ता डॉ.महेश ढेक, शैलेंद्र राय, जीवन गहतोड़ी, दीपक गोस्वामी, चंद्रशेखर जोशी आदि मौजूद रहे। इधर चिकित्साधीक्षक डॉ.जुनैद ने बताया कि उन्होंने सीएमओ डॉ. केके अग्रवाल को अस्पताल में डॉक्टरों एवं चिकित्सा उपकरणों की कमी की सूचना दे दी है। उन्होंने अस्पताल में डॉक्टरों की तैनाती जल्द करने की मांग की है।