जनपद चम्पावतस्वास्थ

रीठा साहिब में फार्मासिस्ट पर दुर्व्यवहार का आरोप, हटाने की मांग को लेकर ग्रामीणों ने किया प्रदर्शन

ख़बर शेयर करें -

चम्पावत। रीठा साहिब प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में फार्मासिस्ट पर अभद्रता करने का आरोप लगाते हुए ग्रामीणों ने प्रदर्शन किया। ग्रामीणों ने फार्मासिस्ट के स्थानांतरण की मांग करते हुए प्रभारी चिकित्साधिकारी डॉ. सौरभ सैनी के जरिए सीएमओ को ज्ञापन भेजा।
ग्रामीणों का आरोप है कि रीठा साहिब में सोमवार को कोविड टीकाकरण करने के बजाय फार्मासिस्ट ने अभद्रता की। एएनएम की हड़ताल होने की वजह से टीकाकरण फार्मासिस्ट को करना था। ग्रामीणों का कहना है कि काफी देर की मशक्कत के बाद टीकाकरण शुरू हुआ। ग्रामीणों ने फार्मासिस्ट की कार्यप्रणाली को लेकर सवाल उठाते हुए तबादले की मांग की है। प्रदर्शन करने वालों में पूर्व जिला पंचायत सदस्य भोला सिंह बोहरा, लक्ष्मण सिंह बोहरा, कुंदन सिंह, हरीश चंद्र, प्रकाश सिंह बोहरा, नवीन जोशी, विक्रम सिंह, शिवराज सिंह आदि शामिल थे। सीएमओ डा. केके अग्रवाल ने मामले की जांच कराने की बात कही है। वहीं फार्मासिस्ट दीपा कश्यप का कहना है कि आरोप गलत हैं। टीकाकरण में देरी की वजह हर माह की पहली तिथि को प्रगति रिपोर्ट ब्लॉक मुख्यालय पाटी भेजनी होती हैए इसी कारण कुछ देरी हुई है। सामान्य रूप से टीकाकरण की जिम्मेदारी एएनएम को दी गई है लेकिन बाद में उन्होंने टीकाकरण किया है। किसी के साथ भी उन्होंने बदसलूकी नहीं की।

Ad