चंपावतजनपद चम्पावतनवीनतम

स्वच्छता ही सेवा पखवाड़ा : चम्पावत के गोरल चौड़ मैदान में चलाया गया वृहद स्वच्छता अभियान चलाया

ख़बर शेयर करें -

चम्पावत। 15 सितंबर से 02 अक्टूबर तक चलने वाले ‘स्वच्छता ही सेवा पखवाड़ा’ एवं ‘इंडियन स्वच्छता लीग 2.0’ के अंतर्गत जिलाधिकारी नवनीत पाण्डे और अध्यक्ष नगर पालिका चम्पावत विजय वर्मा के नेतृत्व में गोरलचोड़ मैदान में वृहद स्वच्छता अभियान चलाया गया। इस अवसर पर जिलाधिकारी ने कहा की सभी की जिम्मेदारी है कि हम अपने वातावरण को स्वच्छ रखने में अपना योगदान दें और यह हमारे कर्तव्य के साथ ही व्यक्तिगत जिम्मेदारी भी है।

गोरलचौड़ मैदान में स्वच्छता अभियान में भाग लेते हुए जिलाधिकारी ने उपस्थित लोगों को स्वच्छता की शपथ दिलाई। उन्होंने कहा कि प्रत्येक व्यक्ति को स्वच्छता पर विशेष ध्यान देना होगा तभी हमारा शहर स्वच्छ रहेगा। उन्होंने कहा कि स्वच्छता से वातावरण स्वच्छ होता है और बीमारियां फैलने का खतरा भी नहीं रहता है और स्वच्छ वातावरण से स्वस्थ जीवन का विकास होता है। इस अवसर पर उन्होंने अधिशासी अधिकारी नगर पालिका को गोरलचौड़ मैदान में कूड़ा एकत्रित करने हेतु आवश्यक व्यवस्था करने के निर्देश दिए। इसके बाद जिलाधिकारी ने गोरलचौड़ मैदान में आयोजित पत्रकार इलेवन और काली कुमाऊं पैंथर के बीच खेले गए क्रिकेट मैच में प्रतिभाग कर सभी खिलाड़ियों को शुभकामनाएं दी और कहा कि इस प्रकार के आयोजन से आपसी ताल मेल बना रहता है और प्रेस प्रतिनिधियों के अनुरोध पर कहा कि जल्द ही प्रशासन और पत्रकारों के मध्य इसी प्रकार से सद्भावना क्रिकेट मैच खेला जाएगा।

स्वच्छता पखवाड़े अंतर्गत जनपद के विभिन्न कार्यालयों, विद्यालयों के साथ ही विभिन्न स्थानों में वृहद स्वच्छता अभियान चलाया गया। बालेश्वर मन्दिर परिसर के आस-पास विशेष स्वच्छता अभियान अपर जिलाधिकारी हेमंत कुमार वर्मा के नेतृत्व में चलाया गया। स्वच्छता अभियान के इस अवसर में प्रभागीय वनाधिकारी आरसी कांडपाल, मुख्य विकास अधिकारी आरएस रावत, अधिशासी अधिकारी नगर पालिका चंपावत, सामाजिक कार्यकर्ता राजेंद्र गहतोड़ी समेत विभिन्न विभागीय अधिकारी, जनप्रतिनिधि आदि मौजूद रहे।