उत्तराखण्डहादसा

फॉर्मेसी छात्र की कार्बेट वाटर फाल में डूबने से मौत, साथी लापता, पिकनिक के लिए निकला था काॅलेज ग्रुप

ख़बर शेयर करें -

रामनगर वन प्रभाग के अंतर्गत कालाढूंगी रेंज में स्थित कार्बेट वाटर फाल में द्रोण फार्मेसी कालेज रुद्रपुर के छात्र डूबने से मौत हो गई, जबकि उसका साथी दूसरा छात्र लापता है। अंधेरा होने के कारण रात में रेस्क्यू कार्य रोक दिया गया है। बताया जा रहा है कि कालेज के छात्रों का 31 सदस्यीय ग्रुप नयागांव स्थित कार्बेट फाल की सैर पर पहुंचा था। इस घटना से कालेज प्रबंधन तथा ग्रुप में शामिल छात्रों में हड़कंप मचा है। घटना रविवार दोपहर की बताई जा रही है। सूचना पर कालाढूंगी पुलिस व स्थानीय वन विभाग के कर्मचारी भी मौके पर पहुंचे।
बताया जा रहा है कि ग्रुप में शामिल सभी छात्र कार्बेट वाटर फाल में नहाने गए थे। सभी काफी देर तक पानी में मस्ती करते रहे। करीब ढाई बजे सभी छात्र नहाने के बाद रुद्रपुर लौटने लगे। जब बस में सवार हुए तो गिनती करने पर दो छात्र कम निकले। इस पर हड़कंप मच गया और सभी उन्हें ढूंढने निकल पड़े। छात्रों के साथ टूर पर पहुंची कालेज प्रबंधक जसप्रीत कौर और कालेज के शिक्षक बुरी तरह घबरा गए। इसी बीच दोनों छात्रों के कपड़े, जूते और बैग कार्बेट वाटर फाल के किनारे मिले। इस पर उनके डूबने की आशंका के चलते रेस्क्यू अभियान चलाया गया। इसमें स्थानीय गोताखोरों की भी मदद ली गई।
अनहोनी की सूचना मिलते ही कालाढूंगी के थानाध्यक्ष राजवीर सिंह नेगी भी टीम के साथ मौके पर पहुंचे। रेस्क्यू अभियान के दौरान रुद्रपुर निवासी 20 वर्षीय छात्र रिक्की मंडल कार्बेट वाटर फाल में बेहोशी की हालत में मिला। उसे तुरंत अस्पताल ले जाया गया, जहां डाक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। इधर लापता 19 वर्षीय छात्र अभिजीत अधिकारी का देर रात तक कुछ पता नहीं चल पाया है। अभिजीत भी रुद्रपुर निवासी है वह मां-बाप का इकलौता बेटा है। झरने में स्थानीय गोतोखोरों ने कई घंटों तक उसकी खोजबीन की लेकिन उन्हें कामयाबी नहीं मिली। सूचना पर शाम छह बजे नैनीताल से एसडीआरएफ की छह सदस्यीय टीम भी मौके पर पहुंची। करीब एक घंटे तक एसडीआरएफ टीम ने भी रेस्क्यू अभियान चलाया। अंधेरा होने पर रेस्क्यू का कार्य रोक दिया गया। इधर परिजन भी मौके पर पहुंचे चुके थे। इस घटना से कालेज प्रबंधन समेत ग्रुप में शामिल सभी छात्र हतप्रभ हैं।

मौत खीच लाई कार्बेट फाल
छात्रों का रविवार को नैनीताल घूमने का प्रोग्राम बना था। नैनीताल में पर्यटकों की भीड़ उमड़ने से कालाढूंगी पुलिस द्वारा उनकी बस को नैनीताल नहीं जाने दिया गया। जिस पर छात्रों का ग्रुप कार्बेट फाल घूमने पहुंच गया। लापता छात्र अभिजीत अधिकारी के पिता किशोर अधिकारी ने बताया कि कालेज से उन्हें छात्रों के नैनीताल घूमने के लिए जाने की जानकारी दी गयी और शाम को फोन आया कि उनका बेटा नहीं मिल रहा है।