चंपावतजनपद चम्पावतनवीनतमहादसा

चल्थी के समीप पिकअप दुर्घटनाग्रस्त, बाल-बाल बचे चालक और सवार

Ad
ख़बर शेयर करें -

चम्पावत। टनकपुर-पिथौरागढ राष्ट्रीय राजमार्ग पर चल्थी के समीप एक पिकअप वाहन दुर्घटनाग्रस्त हो गया। हादसे में चालक समेत तीन लोग बाल-बाल बच गए। रविवार तड़के पिथौरागढ़ से टनकपुर को जा रहा पिकअप वाहन (यूके 06 सीबी 4892) चल्थी क्षेत्र में अनियंत्रित होकर दुर्घटनाग्रस्त हो गया। हादसे में एक महिला को हल्की चोटें आई जबकि खटीमा निवासी 33 वर्षीय वाहन चालक कबीर हुसैन और एक अन्य महिला बाल-बाल बच गए। चल्थी चौकी प्रभारी निर्मल लटवाल ने बताया कि पिकअप चालक पिथौरागढ़ से किसी के घर का सामान लेकर टनकपुर की तरफ जा रहा था। हादसे में मामूली रूप से घायल एक महिला को 108 सेवा से टनकपुर अस्पताल भेजा गया जहां डॉक्टर ने इलाज के बाद उसे घर भेज दिया।

Ad
Ad