जनपद चम्पावतनवीनतमलोहाघाट / आस-पास

बगैर चालक चल पड़ी पिकअप जीप, चीता मोबाइल को किया क्षतिग्रस्त, थाने की दीवार से टकरा कर रुकी

ख़बर शेयर करें -

लोहाघाट/चम्पावत। गुरुवार को लोहाघाट थाने में बड़ा हादसा होने से बाल बाल बच गया। थाने के पास विभाग के निर्माणधीन भवन के लिए निर्माण सामग्री लेकर आई पिकअप जीप बगैर चालक के चल पड़ी। जिससे चीता बाइक क्षतिग्रस्त हो गई।

बताया जा रहा है कि चालक हयात सिंह निवासी ढकना (चम्पावत) ने जीप को ढलान में खड़ा कर दिया था। जिसके चलते पिकअप जीप ढलान में बिना चालक के तेज गति से लोहाघाट थाने की और लुढ़कने लगी। पिकअप थाने के पास लगे मोरपंखी के पेड़ को धराशाई करते हुए थाने में खड़ी चीता मोबाइल क्षतिग्रस्त करते हुए थाना भवन की दीवार से टकरा गई। पिकअप के टकराने से हुई जोरदार आवाज से थाने के भीतर कार्य कर रहे पुलिसकर्मी घबरा गए और काम काज छोड़ बाहर निकल आए। भवन निर्माण में लगे मजदूरों व राहगीरों ने इधर उधर भाग कर जान बचाई गनीमत रही घटना के समय सड़क में स्कूली बच्चे तथा थाने के बाहर पुलिसकर्मी व फरियादी नहीं बैठे थे, अन्यथा जानलेवा हादसा हो सकता था। वहीं पिकअप की चपेट में आने से भवन में कार्य कर रहे मजदूर भी बाल बाल बच गए। थाना प्रभारी चेतन रावत ने बताया चालक को मेडिकल के लिए लोहाघाट अस्पताल भेजा गया। जहां चालक के शराब के नशे में होने की पुष्टि हुई है। चालक के पास ड्राइविंग लाइसेंस भी नहीं पाया गया। चालक के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जा रही है।