चम्पावत : हरेला पर्व पर पौधारोपण के साथ मतदाता जागरूकता का भी संकल्प
हरेला पर्व पर हरियाली और लोकतंत्र की साझी पहल, पौधारोपण के साथ SVEEP ने चलाया जागरूकता अभियान
चम्पावत। हरेला पर्व के अवसर पर जनपद चम्पावत में स्वीप (SVEEP) अभियान के अंतर्गत पौधारोपण एवं मतदाता जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस संयुक्त पहल का उद्देश्य जहां एक ओर पर्यावरण संरक्षण के प्रति जागरूकता बढ़ाना था, वहीं दूसरी ओर नागरिकों को लोकतांत्रिक अधिकारों और कर्तव्यों के प्रति संवेदनशील बनाना भी था।
मुख्य कार्यक्रम कुलेठी बूथ अंतर्गत ग्राम सभा पुनेठी में आयोजित हुआ, जिसका शुभारंभ जिलाधिकारी मनीष कुमार द्वारा पौधारोपण कर किया गया। इसके उपरांत जिलाधिकारी ने सभी उपस्थित लोगों को मतदाता शपथ दिलाई, जिसमें नागरिकों को आगामी चुनावों में अपने मताधिकार का प्रयोग कर एक सशक्त लोकतंत्र के निर्माण में योगदान देने का संकल्प दिलाया गया।
इसी क्रम में एसएसजे कैंपस कॉलेज में भी एक विशेष कार्यक्रम आयोजित किया गया। जहां युवा विचार गोष्ठी का आयोजन हुआ, जिसमें विद्यार्थियों ने पर्यावरण संरक्षण और लोकतांत्रिक सहभागिता पर विचार-विमर्श किया। गोष्ठी के पश्चात कॉलेज परिसर में भी पौधारोपण किया गया। इस अवसर पर जिलाधिकारी मनीष कुमार, पुलिस अधीक्षक अजय गणपति, मुख्य विकास अधिकारी डॉ. जीएस खाती, अपर जिलाधिकारी जयवर्धन शर्मा, जिला स्वीप समन्वयक जीवन चंद्र कलौनी, अन्य प्रशासनिक अधिकारी, एनसीसी कैडेट्स, विद्यालय एवं महाविद्यालय के छात्र-छात्राएं तथा बड़ी संख्या में स्थानीय नागरिक उपस्थित रहे।