चम्पावत : विश्व पर्यावरण दिवस पर जिला न्यायालय परिसर में किया गया पौधारोपण
चम्पावत। राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण नैनीताल के निर्देशानुसार तथा अध्यक्ष / जिला जज जिला विधिक सेवा प्राधिकरण अनुज कुमार संगल की अध्यक्षता में जिला न्यायालय चम्पावत के प्रांगण में गुरुवार को ‘विश्व पर्यावरण दिवस’ के अवसर पर पौधारोपण कार्यक्रम आयोजित किया गया। अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण चम्पावत के द्वारा सभी लोगों से अधिक से अधिक पौधारोपण करने तथा उसके देख-रेख करने आदि के सम्बन्ध में जागरूक किया गया। कार्यक्रम में अध्यक्ष/जिला जज, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण चम्पावत मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट निहारिका गुप्ता मित्तल, सिविल जज सीनियर डिवीजन रश्मि गोयल, जिला बार संघ चम्पावत अध्यक्ष राम सिंह बिष्ट के साथ-साथ अधिवक्तागण मौजूद रहे।

