पूर्णागिरि तहसील परिसर में एसडीएम आकाश जोशी के नेतृत्व में हुआ फलदार वृक्षों का रोपण
टनकपुर/चम्पावत। हरेला पर्व के अवसर पर मां पूर्णागिरि तहसील परिसर में वृक्षारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। यह कार्यक्रम जिलाधिकारी मनीष कुमार के निर्देशन में और उपजिलाधिकारी आकाश जोशी के नेतृत्व में सफलतापूर्वक संपन्न हुआ। इस अवसर पर पर्यावरण संरक्षण के प्रति सभी अधिकारियों, कर्मचारियों एवं प्रतिभागियों ने सामूहिक संकल्प के साथ सहभागिता की।
कार्यक्रम में फलदार पौधों का रोपण किया गया, जिनसे भविष्य में न केवल हरियाली और ऑक्सीजन की वृद्धि होगी, बल्कि यह स्थानीय जैवविविधता और पारिस्थितिकी तंत्र को भी मजबूती प्रदान करेंगे। एसडीएम आकाश जोशी कहा ‘हरेला पर्व हमारी सांस्कृतिक धरोहर का प्रतीक है, जो प्रकृति के प्रति सम्मान और भावी पीढ़ियों के लिए एक स्वच्छ, सुरक्षित व हरित भविष्य की भावना से जुड़ा है। वृक्षारोपण केवल एक कर्म नहीं, बल्कि एक दीर्घकालिक उत्तरदायित्व है।’ कार्यक्रम में तहसीलदार जगदीश गिरी, कानूनगो एसके उनियाल, प्रदीप जुकरिया, अशोक, वीरेंद्र नेगी सहित अन्य अधिकारी व कर्मचारीगण उपस्थित रहे।