नवीनतम

पालम एयरबेस पर पीएम मोदी ने सीडीएस व अन्य शहीदों को अर्पित की श्रद्धां​जलि, पार्थिव शरीर देख बिलख पड़े परिजन

ख़बर शेयर करें -
Image

तमिलनाडु में बुधवार को हुए बेहद ही दुखद हेलिकॉप्टर हादसे में मारे गए लोगों के अंतिम अवशेष दिल्ली के पालम एयरबेस लाए गए हैं। जहां पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, एनएसए अजित डोभाल समेत तमाम लोगों ने शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित की। मालूम हो कि सीडीएम बिपिन रावत, उनकी पत्नी मधुलिका रावत व 11 अन्य सैन्य अफसर व जवान वायु सेना के एमआई-17 हेलिकॉप्टर हादसे का शिकार हो गए थे। मधुलिका रावत सेना में महिलाओं के हित से संबंधित एसोसिएशन (एडब्ल्यूडब्ल्यूए) की अध्यक्ष थीं। वायु सेना के अनुसार सीडीएस जनरल बिपिन रावत अपनी पत्नी के साथ वेलिंगटन में स्थित डिफेंस सर्विसेज स्टाफ कॉलेज का दौरा करने के लिए और वहां छात्रों व शिक्षकों को संबोधित करने जा रहे थे। सेना के मुताबिक, अब तक केवल तीन पार्थिव अवशेषों की पहचान संभव हो पाई है (जनरल बिपिन रावत, मधुलिका रावत और ब्रिगेडियर एलएस लिड्डर)। इनके अवशेषों को संबंधित परिवारों को सौंपा जाएगा। बाकी अवशेषों की पहचान की प्रक्रिया जारी है। सकारात्मक पहचान औपचारिकताएं पूरी होने तक पार्थिव शरीर सेना बेस अस्पताल के मुर्दाघर में रखा जाएगा।

Image

नवीन सिंह देउपा

नवीन सिंह देउपा सम्पादक चम्पावत खबर प्रधान कार्यालय :- देउपा स्टेट, चम्पावत, उत्तराखंड