बनबसा में अतिक्रमणकारियों के खिलाफ पुलिस का एक्शन, 16 का चालान किया, 20 वाहन चालक भी नपे
बनबसा। पुलिस ने नगर की बाजार में अतिक्रमण करने वालों के साथ ही यातायात नियमों का पालन न करने वाले वाहन चालकों के खिलाफ अभियान चला कर कार्यवाही की। एसपी देवेंद्र पींचा ने सभी थाना व चौकी प्रभारियों को अपने-अपने थाना एवं चौकी क्षेत्र अंतर्गत सुव्यवस्थित यातायात के संचालन व निर्बाध सुगम यातायात के लिए आवश्यक प्रबंधन किए जाने के निर्देश निर्गत किए गए हैं। इसी क्रम में 27 नवंबर को थानाध्यक्ष के नेतृत्व में पुलिस ने अतिक्रमण विरोधी अभियान संचालित किया।
जिसके तहत पुलिस ने बनबसा क्षेत्र के समस्त भीड़-भाड़ वाले स्थानों मीना बाजार, बनबसा मुख्य बाजार, राजपूत तिरहा, पाटनी तिराहा, मीट मार्किट एवं राष्ट्रीय राजमार्ग में अवैधानिक रूप से सार्वजनिक मार्ग का अतिक्रमण करने वाले रेहड़ी, ठेली एवं अन्य व्यवसायियों के विरुद्ध आवश्यक विधिक कार्रवाई करते हुए मार्ग का अतिक्रमण करने वाले कुल 16 व्यक्तियों के विरुद्ध नियमानुसार उत्तराखंड पुलिस अधिनियम 2007 में कार्यवाही करते हुए कुल 4500 शमन शुल्क वसूल किया गया।।अतिक्रमण को सुगम यातायात के लिए हटवाया गया। साथ ही भविष्य में सभी अतिक्रमणकारियों को इस प्रकार का अतिक्रमण ना किए जाने विषयक कड़ी चेतावनी दी गई। इसके अतिरिक्त अभियान के दौरान यातायात नियमों का उल्लंघन करने वाले कुल 20 वाहन चालकों के विरुद्ध कार्यवाही करते हुए 10,000 शमन शुक्ल भी वसूल किया गया। टीम में एसओ लक्षमण सिंह जगवान्, एसआई कैलाश चंद्र जोशी, एसआई राधिका भण्डारी, कांस्टेबल सूर्याप्रकाश, पवन कुमार, हेम चंद्र शामिल रहे।