पुलिस व एसओजी की टीम ने लोहाघाट में पकड़ी 30 पेटी अवैध शराब, बोलेरो सीज


चम्पावत। लोहाघाट पुलिस व एसओजी की टीम ने संयुक्त कार्यवाही करते हुए एक वाहन में अवैध रूप से ले जाई जा रही 30 पेटी अवैध शराब बरामद कर दो लोगों को गिरफ्तार किया है। साथ ही बोलेरो जीप को सीज किया गया है।
एसपी देवेन्द्र पींचा के आदेशानुसार एवं क्षेत्राधिकारी चम्पावत/टनकपुर/स्पेशल ऑपरेशन के निर्देशन में आगामी विधान सभा सामान्य निर्वाचन-2022 को निष्पक्ष एवं शान्तिपूर्वक सम्पन्न कराये जाने हेतु जनपद चम्पावत के सभी थाना क्षेत्रान्तर्गत मादक पदार्थों की तस्करी की रोकथाम किए जाने हेतु सभी थाना प्रभारियों को निर्देशित किया गया है। इसी क्रम में रविवार को थाना लोहाघाट क्षेत्रान्तर्गत एसओजी व लोहाघाट पुलिस टीम द्वारा ढोलडूंगा बैण्ड बर्दाखान से वाहन संख्या UK-01-A-6168 बोलेरो में दो लोगों शंकर सिंह बिष्ट पुत्र स्व मदन सिंह बिष्ट, उम्र-52 वर्ष व हरीश राम पुत्र स्व0 प्रेम राम, उम्र-53 वर्ष निवासी ग्राम डूंगरा, भनोली जिला अल्मोड़ा को 30 पेटियों में भिन्न-भिन्न प्रकार की अंग्रेजी शराब जिसमें 156 बोतल मैकड्वल विस्की, 84 बोतल मैकड्वल रम, 480 पव्वे मैकड्वल रम न0-01 परिवहन करते हुए गिरफ्तार किया। दोनों के खिलाफ धारा 60/72 आबकारी अधिनियम पंजीकृत करते हुए शराब परिवहन करने में प्रयुक्त वाहन को सीज किया गया है। आरोपियों ने बताया कि उनके द्वारा यह शराब आगामी विधानसभा सामान्य निर्वाचन के दृष्टिगत लोहाघाट व चम्पावत क्षेत्र में स्टोर (भण्डारण) करने हेतु लायी जा रही थी। पुलिस टीम में सीओ ऑपरेशन्स अभिनय चौधरी, एसओ लोहाघाट जसवीर चौहान, एसआई गोविंद बिष्ट, प्रभारी एडीटीएफ सोनू बोहरा, कांस्टेबल एसओजी नवल किशोर, दीपक प्रसाद, अशोक वर्मा थाना लोहाघाट शामिल रहे।

