क्राइमनवीनतमबनबसा

नेपाल सीमा पर पुलिस व एसएसबी की टीम ने 2.550 किलो चरस के साथ एक को गिरफ्तार किया

ख़बर शेयर करें -
देवेंद्र पींचा, एसपी चम्पावत

बनबसा। ऑपरेशन क्रैकडाउन के तहत पुलिस व एसएसबी की टीम ने नेपाल सीमा पर एक व्यक्ति को 2.550 ग्राम चरस के साथ गिरफ्तार किया है।
मुख्यमन्त्री द्वारा वर्ष 2025 तक प्रदेश को नशामुक्त उत्तराखण्ड बनाये जाने को लेकर दिये गये निर्देशों के क्रम में जनपद चम्पावत में एसपी देवेंद्र पींचा निर्देसानुसार चलाए जा रहे ऑपरेशन क्रैकडाउन के क्रम में शुक्रवार को शारदा बैराज चौकी क्षेत्र में भारत-नेपाल अन्तराष्ट्रीय सीमा पर पुलिस व SSB टीम ने चित्र राज गौतम पुत्र गंगाधर गौतम, निवासी ग्राम सहजपुर(घोड़ा घोड़ी) नगर पालिका-01, थाना सुक्खड़, जिला कैलाली, नेपाल उम्र-41 वर्ष के कब्जे से 2.550 किलोग्राम चरस के बरामद कर गिरफ्तार किया। जिस सम्बन्ध में थाना टनकपुर मे मु0FIR N0-116/2022 अन्तर्गत धारा 08/20 NDPS Act पंजीकृत किया गया है। आरोपी ने पूछताछ में बताया कि उसके द्वारा यह चरस अपने घर में तैयार कर भारत राष्ट्र में उंचे दामों में बेचने के लिए लाई जा रही थी। पुलिस टीम में शारदा बैराज चौकी प्रभारी हेमंत कठैत, हेड कांस्टेबल राकेश चन्द्र मुरारी, कांस्टेबल अनिल कुमार, एसएसबी टीम में एएसआई ललित कुमार वर्मा, कांस्टेबल वीर सिंह, पंकज कुमार, विनोद कुमार शामिल रहे।

Ad