क्राइमचंपावतजनपद चम्पावतटनकपुर

पुलिस व एसटीएफ ने टनकपुर में चार किलो चरस के साथ दो को किया गिरफ्तार किया

ख़बर शेयर करें -

चम्पावत। ड्रग फ्री देवभूमि अभियान के तहत चम्पावत जनपद पुलिस का नशा तस्करों पर सर्जिकल स्ट्राईक जारी है। अब पुलिस टीमों ने चार किलो से अधिक चरस के साथ दो तस्करों को गिरफ्तार किया है। जिसकी कीमत आठ लाख रुपये से अधिक बताई जा रही है।

सीएम धामी के संकल्प ‘ड्रग्स फ्री उत्तराखंड’ को साकार करने के लिए पुलिस अधीक्षक अजय गणपति के नेतृत्व में पुलिस लगातार कार्यवाही कर रही है। एसपी गणपति ने शनिवार को पत्रकार वार्ता करते हुए बताया कि निर्देशों के क्रम में कल शुक्रवार एक अगस्त को सीओ वंदना वर्मा व एसटीएफ कुमाऊं यूनिट की टीम ने टनकपुर में स्टेडियम को जाने वाली गली के पास से दो तस्करों को गिरफ्तार कर उनके पास से 4.030 किलोग्राम चरस बरामद की। दोनों के खिलाफ टनकपुर में मुकदमा दर्ज किया गया है।


एसपी ने बताया कि पकड़े गए तस्करों में कबीर गर्ब्याल पुत्र भरत सिंह गर्ब्याल निवासी ग्राम गर्ब्यांग थाना धारचूला जिला पिथौरागढ उम्र 52 वर्ष व जय बहादुर धामी पुत्र अंगबहादुर धामी निवासी ग्राम सालकाट्य थाना झापा जिला बजांग राज्य सुदूर पश्चिचिमी नेपाल उम्र 29 वर्ष शामिल हैं। कबीर गर्ब्याल के पास से 3.150 किलोग्राम व जयबहादुर धामी के पास से 880 ग्राम चरस बरामद हुई है। एसपी ने बताया कि जनवरी माह में पुलिस अब तक 16.58 किलो चरस, 632.13 ग्राम स्मैक/हेरोइन, 5.789 किलोग्राम एमडीएमए व 986 ग्राम अफीम बरामद कर चुकी है। पुलिस टीम में कोतवाल टनकपुर चेतन रावत, एसएसआई पूरन सिंह तोमर, एसआई एसटीएफ कुमाऊं यूनिट विपिन चंद्र जोशी, हे0का0 63 जगबीर सिंह, कमल कुमार, एसटीएफ हेड कांस्टेबल महेंद्र गिरी व किशोर कुमार शामिल रहे।

Ad