चम्पावत के बनबसा में पुलिस व एसटीएफ ने पकड़ी एक करोड़ की स्मैक
चम्पावत। पुलिस और एसटीएफ (स्पेशल टास्क फोर्स) को नशा तस्करों के खिलाफ लगातार दूसरे दिन बड़ी सफलता हाथ लगी है। टीम ने बड़ी मात्रा में स्मैक बरामद की है। स्मैक के साथ उत्तर प्रदेश के बरेली का एक तस्कर गिरफ्तार किया गया है। उसके खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। बाद में उसे अदालत में पेश किया गया, जहां से उसे जेल भेज दिया गया।
पुलिस अधीक्षक अजय गणपति ने बताया कि 2 अगस्त को टनकपुर की पुलिस क्षेत्राधिकारी वंदना वर्मा के निर्देशन में एसटीएफ कुमाऊं यूनिट की टीम और बनबसा पुलिस ने संयुक्त कार्रवाई में बनबसा धनुष पुल पुलिस चौकी बनबसा के पास से एक व्यक्ति को 309.96 ग्राम हेरोइन के साथ गिरफ्तार किया गया। बरामद हेरोइन की कीमत करीब एक करोड़ रुपये आंकी गई है।
आरोपी की पहचान आरोपी शकूर अहमद (55) निवासी मोहल्ला अब्बासनगर, वार्ड नंबर 12, थाना बहेड़ी, जिला बरेली के रूप में हुई। आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस अधिनियम के तहत कार्रवाई की गई है। पुलिस टीम में बनबसा के थानाध्यक्ष सुरेंद्र सिंह कोरंगा, एसटीएफ की कुमाऊं यूनिट के उप निरीक्षक विनोद चंद्र जोशी, उप निरीक्षक दिलबर सिंह भंडारी, हेड कांस्टेबल महेंद्र गिरी, किशोर कुमार, कांस्टेबल ललित कुमार और विक्रम सिंह शामिल थे। पुलिस की लगातार कार्रवाई में इस साल अब तक 20.61 किलोग्राम चरस, 942.09 ग्राम स्मैक, 5.789 किलोग्राम एमडीएमए और 986 ग्राम अफीम बरामद हो चुकी है।
