जनपद चम्पावतटनकपुरबनबसा

टनकपुर व बनबसा में पुलिस व परिवहन विभाग ने चलाया चेकिंग अभियान, 52 वाहन चालकों का किया चालान

ख़बर शेयर करें -

टनकपुर। एसपी देवेन्द्र पींचा के निर्देशानुसार व पुलिस उपाधीक्षक चम्पावत /टनकपुर/ऑपरेशन के पर्यवेक्षण में पुलिस मुख्यालय देहरादून द्वारा यातायात नियमों का पालन कराये जाने हेतु 15 दिवसीय संघन चैकिंग अभियान चलाकर यातायात नियमों का पालन न करने वाले वाहन चालकों के विरूद्ध कार्यवाही करने हेतु सभी थाना/यातायात प्रभारीयों को निर्देशित किया गया है। निर्देशों के क्रम में सोमवार को थाना टनकपुर व बनबसा क्षेत्रान्तर्गत सीओ अविनाश वर्मा, एआरटीओ सुरेन्द्र कुमार, कोतवाल टनकपुर हरपाल सिंह व एसओ बनबसा लक्ष्मण सिंह जगवाण के नेतृत्व में पुलिस व परिवहन विभाग की टीमों द्वारा संयुक्त चैकिंग अभियान चलाया गया। इस दौरान टनकपुर व बनबसा क्षेत्रान्तर्गत यातायात नियमों का पालन नहीं करने वाले वाहन चालकों, नशे में गाड़ी चलाने वाले वाहन चालकों, बिना हेल्मेट, दोपहिया वाहन में ट्रिपल राइडिंग, गाड़ी चलाते समय मोबाइल का प्रयोग करने वाले आदि प्रकार के 48 वाहन चालकों के विरुद्ध चालानी कार्यवाही, 03 वाहनों का कोर्ट चालान तथा 01 वाहन को सीज किया गया। साथ ही सभी वाहन चालकों को यातायात के नियमों का पालन करने हेतु जागरूक भी किया गया।

नवीन सिंह देउपा

नवीन सिंह देउपा सम्पादक चम्पावत खबर प्रधान कार्यालय :- देउपा स्टेट, चम्पावत, उत्तराखंड