टनकपुर # पुलिस ने स्मैक की बड़ी खेप के साथ बरेली का तस्कर गिरफ्तार किया


टनकपुर। एसपी लोकेश्वर सिंह के निर्देश पर पुलिस नशाखोरी रोकने व नशे के कारोबारियों की धरपकड़ के लिए लगातार सक्रिय है। चेकिंग अभियान सख्ती से चलाए जा रहे हैं। चेकिंग के दौरान पुलिस ने स्मैक की बड़ी खेप बरामद करने में सफलता पाई है। साथ ही बरेली के तस्कर को दबोचा है। बुधवार की रात पुलिस ने चेकिंग के दौरान राजेंद्र मोहन पुत्र बृजमोहन निवासी गाम सभा चाहवाई, प्रेम नगर बरेली (उत्तर प्रदेश) को वाहन संख्या यूके06एम/0185 के साथ पिथौरागढ़ चुंगी के समीप 194 ग्राम स्मैक के साथ गिरफ्तार किया। सीओ अविनाश वर्मा ने बताया कि स्मैक तस्कर के खिलाफ 8/20/21/60 एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है। उसे न्यायालय में पेश कर जेल भेजने की तैयारी की जा रही है। पुलिस टीम में एसओजी प्रभारी वीरेंद्र रमौला, थानाध्यक्ष जसवीर सिंह, वरिष्ठ उप निरीक्षक योगेश दत्त, कांस्टेबल मतलूब खान, गुलाम जिलानी शामिल रहे। आरोपी ने पूछताछ में बताया कि वह बरेली उत्तर प्रदेश का रहने वाला है और काफी समय से बरेली से सस्ते दामों में स्मैक खरीद कर उधम सिंह नगर, टनकपुर, बनबसा, नेपाल राष्ट्र में स्मैक तस्करी करता है। इससे पूर्व भी वह कई बार इस क्षेत्र में स्मैक सप्लाई कर चुका है।


मालूम हो कि ज्ञानखेड़ा ट्रक पार्किंग टनकपुर के पास से पुलिस ने एक दिन पहले मोहम्मद शमीम पुत्र मोहम्मद सलीम, उम्र-25 वर्ष, निवासी लाल इमली पड़ाव, टनकपुर के कब्जे से 02.05 ग्राम स्मैक एवं कपिल वल्दिया पुत्र श्री किशन सिंह वल्दिया, उम्र-21 वर्ष, निवासी ग्राम पौढ़, थाना पिथौरागढ़ के कब्जे से 3.20 ग्राम स्मैक बरामद कर गिरफ्तार किया था। पूछताछ में दोनों ने बताया था कि वह वे स्मैक किच्छा, नानकमत्ता जनपद उधम सिंह नगर क्षेत्र से सस्ते दामों में खरीदकर टनकपुर, पिथौरागढ़ क्षेत्र में ऊंचे दामों में बेचते हैं।
