जनपद चम्पावतटनकपुरबनबसा

पुलिस ने 3.50 ग्राम स्मैक के साथ एक को गिरफ्तार किया, अवैध शराब के मामले में तीन गिरफ्तार

ख़बर शेयर करें -

चम्पावत। पुलिस ने स्मैक व अवैध शराब के अलग अलग मामलों में चार लोगों को गिरफ्तार किया है। मुख्यमन्त्री द्वारा वर्ष 2025 तक उत्तराखंड को नशामुक्त बनाए जाने को लेकर दिए निर्देशों के क्रम में एसपी देवेंद्र पींचा के निर्देशन में चम्पावत पुलिस लगातार कार्यवाही कर रही है। पुलिस ने रविवार को अलग अलग मामलों में चार लोगों को गिरफ्तार किया। उनके पास से 3.50 ग्राम स्मैक, 15.5 लीटर कच्ची शराब व 65 पव्वे अवैध देशी शराब बरामद हुई। थाना बनबसा पुलिस ने डिग्री कालेज रोड बनबसा के पास से भरत गिरि पुत्र बजरंग गिरि, निवासी वार्ड नंबर पांच, झोपडपट्टी थाना बनबसा के कब्जे से 03.50 ग्राम स्मैक बरामद कर गिरफ्तार किया। बनबसा पुलिस ने ही हुड्डी नदी के किनारे से राकेश कश्यप उर्फ जेलर पुत्र उदन कश्यप, निवासी बिलवा पोस्ट व थाना भोजीपुरा बरेली हाल निवासी वार्ड नंबर 07 थाना बनबसा के कब्जे से 42 पाउच अवैध कच्ची शराब और विक्रान्त मेहरा पुत्र होशियार सिंह, निवासी भजनपुर, थाना बनबसा के कब्जे से 05 लीटर अवैध कच्ची शराब बरामद कर गिरफ्तार किया गया। इनके अलावा टनकपुर पुलिस ने मनिहारगोठ तिराहा से विशाल चन्द पुत्र खड़क चन्द, निवासी पूर्वी बिचई के कब्जे से 65 पव्वे अवैध देशी शराब बरामद कर गिरफ्तार किया गया।
पुलिस ने जनपद के नागरिकों/युवाओं से अपील करती है कि मादक पदार्थो के सेवन से दूर रहे तथा यदि आपके क्षेत्रान्तर्गत किसी भी व्यक्ति द्वारा अवैध रूप से नशे का कारोबार किया जा रहा है तो उसकी सूचना जनपद चम्पावत पुलिस के हेल्प लाईन नंबर 112, 9411112984, 05965-230607 या उत्तराखंड पुलिस मोबाइल एप के माध्यम से भी दे सकते हैं। सूचना देने वाले सभी व्यक्तियों का नाम गोपनीय रखा जायेगा। अभियान भविष्य में भी लगातार जारी रहेगा।