जनपद चम्पावतटनकपुर

पुलिस ने 71 बोतल शराब के साथ एक को गिरफ्तार किया, कार सीज

ख़बर शेयर करें -

पुलिस ने एक व्यक्ति को 71 बोतल अवैध शराब के साथ गिरफ्तार किया है। मामला टनकपुर थाने का है। एसपी लोकेश्वर सिंह ने सभी थाना प्रभारियों को मादक पदार्थो की तस्करी की रोकथाम के लिए अभियान चला कर कार्यवाही करने के निर्देश दिए हैं। इसी क्रम में टनकपुर पुलिस ने ककराली गेट टनकपुर से वाहन संख्या 03TA-1609 Swift desire से उमेश सिंह पुत्र ओमपाल सिंह, निवासी वार्ड नंबर 4 टनकपुर के कब्जे से 92 क्वार्टर मेक डॉल नंबर वन, 95 क्वार्टर रॉयल चैलेंज, 24 बोतल बट वाइजर बियर बरामद कर गिरफ्तार किया गया। उसके खिलाफ FIR No- 49/21 अंतर्गत धारा 60/72 आबकारी अधिनियम पंजीकृत किया गया। पुलिस टीम में एसआई राधिक भंडारी, कांस्टेबल कैलाश नाथ, हरीश मेहता, होमगार्ड रामदयाल, मनोज कुमार शामिल रहे।

Ad