दूबड़ समिति के निलंबित सचिव को पुलिस ने किया गिरफ्तार

पाटी/चम्पावत। पाटी ब्लॉक के दूबड़ की बहुउद्देशीय साधन सहकारी समिति के निलंबित सचिव जय राम पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। उसे 28 अप्रैल को पाटी से गिरफ्तार किया गया है। सचिव पर 81.08 लाख रुपये के गबन का आरोप है। समिति में आर्थिक गड़बड़ियों और किसानों के साथ धोखाधड़ी का आरोप लगाते हुए किसान नेता नरेंद्र उत्तराखंडी के नेतृत्व में ग्रामीणों ने 4 मार्च से 52 दिन तक आंदोलन किया था।

आरोपी सचिव जयराम निवासी ग्राम दूबड़ कमलेख पाटी पर उनके कार्यकाल के दौरान 81.08 लाख रुपये के गबन का आरोप है। ग्रामीणों के खातों में गड़बड़ी होने पर शिकायत मिलने के बाद इसी माह जिलाधिकारी नवनीत पांडे ने 5 सदस्यीय जांच समिति गठन की थी। जांच समिति ने तत्कालीन सचिव जयराम पर समिति व काश्तकारों का 81.08 लाख रुपये के गबन तथा दस्तावेजों में कूट रचना करने का दोषी पाया था। जिसके आधार पर थाना पाटी में 22 अप्रैल को बीएनएस की धारा-316, 318, 336, 338 के तहत मुकदमा दर्ज किया था। मामले की गंभीरता को देखते हुए एसपी अजय गणपति ने टीम का गठन कर जल्द से जल्द आरोपी को गिरफ्तारी के निर्देश दिए थे। पुलिस टीम ने सोमवार 28 अप्रैल को आरोपी जय राम को पाटी से गिरफ्तार कर लिया। पाटी के थानाध्यक्ष ओम प्रकाश के नेतृत्व में आरोपी को पकड़ने वाली पुलिस टीम में कांस्टेबल कमल नाथ और दीपक सिंह शामिल रहे।
