टनकपुरनवीनतमबनबसा

टनकपुर में पुलिस ने युवक को स्मैक के साथ किया गिरफ्तार

ख़बर शेयर करें -

टनकपुर। पुलिस ने ऑपरेशन क्रैकडाउन के तहत एक युवक को स्मैक के साथ गिरफ्तार किया है। शुक्रवार को पुलिस टीम ने प्रभारी निरीक्षक चंद्र मोहन सिंह के निर्देशन में सुरागरसी पतारसी करते हुए अभियुक्त विजय कुमार पुत्र माखनलाल निवासी विष्णुपुरी कॉलोनी थाना टनकपुर को 2.05 ग्राम स्मैक के साथ कब्रिस्तान के पास सालवानी जंगल से गिरफ्तार किया गया है। अभियुक्त के खिलाफ थाना टनकपुर में धारा 8/21 एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा पंजीकृत किया गया है। पुलिस टीम में एसआई कैलाश चंद्र जोशी, हेड कांस्टेबल एजाज अहमद, हेड कांस्टेबल आशुतोष कुमार शामिल रहे।

Ad

बनबसा में 10 लीटर कच्ची शराब के साथ दो गिरफ्तार

बनबसा पुलिस ने ऑपरेशन क्रैकडाउन के तहत देबू मंडल पुत्र विकास कुमार मंडल निवासी वार्ड नंबर पांच मीना बाजार बनबसा व रवि उर्फ गन्ठा पुत्र किशन लाल बिरिया थाना जलालाबाद जिला शाहजहांपुर उत्तर प्रदेश हाल निवासी मीना बाजार थाना बनबसा निवासी के कब्जे से पांच—पांच लीटर अवैध कच्ची शराब बरामद कुल 10 लीटर अवैध कच्ची शराब बरामद कर गिरफ्तार किया गया। दोनों के खिलाफ धारा 60 आबकारी के तहत मुकदमा दर्ज किया है। पुलिस टीम में एसआई देवेन्द्र सिंह बिष्ट, हे0काo रघुनाथ गोस्वामी, हेoका0 संजय शर्मा, हेoकाo शैलेन्द्र राणा शामिल रहे।

Ad Ad Ad

नवीन सिंह देउपा

नवीन सिंह देउपा सम्पादक चम्पावत खबर प्रधान कार्यालय :- देउपा स्टेट, चम्पावत, उत्तराखंड