उत्तराखण्ड

देवदूत बनी पुलिस, नदी में छलांग लगाकर आत्महत्या करने जा रही महिला की जान बचाई

ख़बर शेयर करें -

चमोली। कोतवाली चमोली पुलिस को गुरुवार को फोन के जरिए सूचना प्राप्त हुई कि एक महिला अलकनंदा नदी की तरफ रोते हुए छलांग के लिए तट की ओर जा रही है। इस सूचना पर तुरंत कार्यवाही करते हुए उपनिरीक्षक धन राम शर्मा और महिला कांस्टेबल रेखा उप्रेती बिना समय गंवाये नदी की तरफ रवाना हुए, तो देखा कि महिला नदी में छलांग लगाने को तैयार थी। अपने प्रयासों से पुलिसकर्मियों द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए स्थानीय लोगों की मदद से महिला को पकड़ लिया व सांत्वना देकर महिला को कोतवाली लाया गया। महिला से पूछताछ की गयी तो महिला द्वारा बताया गया कि वह अपने पति से नाराज होकर अपने घर हल्दापानी गोपेश्वर से अलकनंदा नदी में छलांग लगा कर आत्महत्या करने वाली थी। पुलिस ने बताया कि मामले में थाना गोपेश्वर से संपर्क कर आवश्यक कार्यवाही की जा रही है। स्थानीय व्यक्तियों द्वारा पुलिस का आभार व्यक्त करते हुए धन्यवाद किया गया और पुलिस की कार्यशैली व तत्परता की प्रशंसा की है।

नवीन सिंह देउपा

नवीन सिंह देउपा सम्पादक चम्पावत खबर प्रधान कार्यालय :- देउपा स्टेट, चम्पावत, उत्तराखंड