क्राइमनवीनतमनैनीताल

पुलिस ने किया नकली शराब तस्करी का भंडाफोड़, सरकारी अनुज्ञापी कम दाम में खरीदकर महंगा बेचते थे, दो गिरफ्तार

Ad
ख़बर शेयर करें -

बिजनौर के रहने वाले हैं दोनों शराब तस्कर, होंडा सिटी कार से कर रहे थे नकली शराब की तस्करी

Ad

हल्द्वानी। उत्तराखंड को नशा मुक्त करने के लिए चलाए जा रहे अभियान के तहत कोतवाली पुलिस और एसओजी की टीम ने 2 शराब तस्करों को गिरफ्तार किया है। दोनों तस्करों के कब्जे से 19 पेटी नकली शराब बरामद की गई है। दोनों तस्कर उत्तर प्रदेश के बिजनौर निवासी हैं। बहरहाल पुलिस जांच कर रही है कि तस्कर शराब को कहां- कहां सप्लाई करते हैं।

एसएसपी नैनीताल प्रह्लाद नारायण मीणा ने बताया कि त्यौहार को लेकर अवैध शराब की तस्करी की सूचना पर पुलिस और एसओजी की टीम शहर में चेकिंग अभियान चला रही है। इसी क्रम में होंडा सिटी कार को चेकिंग के लिए रोका, तो उसमें 19 पेटी देसी ब्रांड की शराब बरामद हुई। पूछताछ में पता चला कि देसी ब्रांड की शराब नकली है।

बताया जा रहा कि पकड़े गए तस्कर काफी दिनों से नकली शराब का कारोबार कर रहे थे, जिससे पुलिस इनकी तलाश में जुटी हुई थी। तस्कर उत्तर प्रदेश से नकली शराब लाकर उत्तराखंड के अलग-अलग क्षेत्र की सरकारी दुकानों में ऊंचे दामों पर बेचकर मोटा मुनाफा कमाते थे। तस्करों ने अपना नाम सतनाम सिंह और दीपक सिंह रावत बताया है।

Ad