क्राइमचंपावतनवीनतमबनबसा

बनबसा : चेकिंग के दौरान पुलिस ने चोरी के माल समेत चोर को दबोचा

ख़बर शेयर करें -

बनबसा। पुलिस ने शनिवार को चेकिंग अभियान के दौरान चोरी के माल समेत एक चोर को गिरफ्तार किया है।

शनिवार को एसआई दिलवर सिंह पुलिस टीम के साथ रेलवे गोदाम भजनपुर क्षेत्र में शान्ति व्यवस्था तथा संदिग्ध व्यक्तियों से पूछताछ ड्यूटी में मामूर थे। चेकिंग के दौरान पुलिस टीम को देखकर एक व्यक्ति घबराकर भागने लगा। शक होने पर पुलिस टीम ने संदिग्ध व्यक्ति को पकड़कर जांच की तो उसके कब्जे से एक प्रेस तथा एक मिक्सी बरामद की गई। बरामद माल के संबंध में पूछताछ करने पर संदिग्ध व्यक्ति ने बताया कि उसने ये सामान मोहम्मद अखलाक पुत्र बाबू हसन निवासी इस्लामनगर खटीमा जिसकी बनबसा रेलवे फाटक के नजदीक बर्तनों की कच्ची दुकान है से चोरी किया था। जिसे वह आज बेचने जा रहा था।

इस जानकारी पर दुकानदार मोहम्मद अखलाक को थाना बनबसा में बुलाकर तस्दीक किया गया तो उसके द्वारा बताया गया कि दिनांक 05 दिसंबर की रात्रि में उसकी दुकान से यह सामान चोरी किया गया था। सूचना तथा बरामदा माल के आधार पर थाना बनबसा मे मुकदमा FIR No- 124/24 अंतर्गत धारा 305(2)/331(4)/317BNS बीएस बनाम रवि उर्फ गण्ठा पुत्र स्व. कृष्ण पाल, उम्र 29 वर्ष, निवासी ग्राम बिरिया, थाना जलालाबाद, जिला शाहजहांपुर, उत्तर प्रदेश। हाल निवासी वार्ड नंबर 4 मीना बाजार थाना बनबसा पंजीकृत कर अभियुक्त उपरोक्त को गिरफ्तार कर अग्रिम वैधानिक कार्यवाही जारी है।