पुलिस कांस्टेबल पर पत्नी से मारपीट का केस दर्ज

अल्मोड़ा। पुलिस कांस्टेबल की पत्नी ने उसके खिलाफ मारपीट, गाली-गलौज और जान से मारने की धमकी देने का मामला दर्ज कराया है। निशा देवी, पत्नी हरीश लोहिया, निवासी जामड़ पीपलीया दशाई थल, गंगोलीहाट, वर्तमान में पुलिस लाइन में रहती है।


उसने महिला थाने में शिकायत दर्ज कराई थी कि पति शराब पीकर मारपीट करता है। निशा की दो और आठ वर्षीय दो बेटियां हैं। 16 अगस्त 2024 को एसएसपी को अपने पति के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई थी। इसके बाद महिला थाना अल्मोड़ा में काउंसलिंग शुरू हुई। तीन काउंसलिंग सत्रों के बाद दोनों पति-पत्नी के बीच समझौता हो गया था, लेकिन पति का व्यवहार नहीं सुधरा। आरोप है उसका पति पिछले दो साल से एक लड़की से बात करता है और उससे शादी करने की बात कहता है। कहा कि कप्तान साहब भी उसका कुछ नहीं बिगाड़ सकते। उसे तथा उसकी दोनों बेटियों को जान से मारने की धमकी देता है। महिला थानाध्यक्ष जानकी भंडारी ने बताया है कि जांच जारी है।
