जनपद चम्पावत

पुलिस कांस्टेबल भर्ती: चम्पावत जिले में 89 प्रतिशत अभ्यर्थियों ने दी परीक्षा

ख़बर शेयर करें -
टनकपुर स्थित परीक्षा केंद्र के बाहर सुरक्षा ड्यूटी में तैनात पुलिस कर्मी।

उत्तराखंड लोक सेवा आयोग की ओर से प्रदेश में कांस्टेबल (सिपाही) भर्ती की परीक्षा आज पुलिस के कड़े पहरे में प्रदेश के 413 केंद्रों पर हुई। इस दौरान हर जिले में डीएम-एसएसपी के स्तर से पूरी सरकारी मशीनरी लगाई गई थी। चम्पावत जिले में 19 केंद्रों पर परीक्षा संपन्न हुई। यहां 89 प्रतिशत अभ्यर्थियों ने परीक्षा दी। जनपद में कुल 4789 अभ्यर्थी पंजीकृत थे। जिनमें से 4262 अभ्यर्थी परीक्षा में बैठे। चम्पावत मुख्यालय के 8 परीक्षा केंद्र में कुल 2130 पंजीकृत अभ्यर्थियों में से 1939 अभ्यर्थी, लोहाघाट के 5 परीक्षा केंद्र में कुल 1380 पंजीकृत अभ्यर्थियों में से 1240 अभ्यर्थी तथा टनकपुर में 6 परीक्षा केंद्र में कुल 1279 पंजीकृत अभ्यर्थियों में से 1083 अभ्यर्थी शामिल हुए। सभी परीक्षा केंद्रों में परीक्षा सफलतापूर्वक, शांतिपूर्वक संपन्न हुई।

Ad