क्राइमचंपावतटनकपुरनवीनतम

टनकपुर में ज्वैलर्स के यहां हुई चोरी का पुलिस ने किया खुलासा, महिला समेत चार चोरों को किया गिरफ्तार, माल भी हुआ बरामद

Ad
ख़बर शेयर करें -

पूर्णागिरि मेले में श्रद्धालु बन कर शातिर चोरों ने दिया था घटना को अंजाम

Ad

टनकपुर/चम्पावत। ग्राहक बन कर नगर के एक ज्वैलर्स के यहां से आभूषण चोरी करने वालों को पुलिस व एसओजी की टीम ने धर दबोचा है। पुलिस ने चार लोगों को गिरफ्तार किया है। जिनमें से तीन यूपी के व एक हरियाणा का रहने वाला है। उनके पास से चोरी किए गए आभूषण भी बरामद हुए हैं। पकड़े गए चोरों में एक महिला भी शामिल है। ​चारों मां पूर्णागिरि मेले में श्रद्धालु बन कर आए थे और चोरी की घटना को अंजाम दिया था।

गत 19 अप्रैल को नगर में प्रकाश ज्वैलर्स के नाम से दुकान चलाने वाले राजू गुप्ता पुत्र जय प्रकाश गुप्ता निवासी कार्की फार्म ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि 15 अप्रैल को करीब साढ़े दस बजे उसकी दुकान में कुछ लोग ग्राहक बनकर आये और आभूषण दिखाने को कहा। उन्होंने आभूषण देखते वक्त उनकी दुकान से एक सोने की चेन, एक जोड़ी सोने की बाली व चार सोने के पैन्डल चोरी कर लिए। चोरी की घटना सीसीटीवी में कैद हो गई।


पुलिस ने मामले की रिपोर्ट दर्ज कर चोरों की तलाश शुरू कर दी। एसपी अजय गणपित के निर्देश पर चोरी के खुलासे के लिए टीम का गठन किया गया। कोतवाल चेतन सिंह रावत के निर्देशन में पुलिस व एसओजी की टीम ने सीसीटीवी कैमरों की मॉनिटरिंग कर ज्वैलर्स को साथ लेकर त्वरित कार्यवाही करते हुए चोरी की घटना को अंजाम देने वालों की तलाश शुरू कर दी। पुलिस टीम ने ग्राम बिचई के पास मनिहारगोठ को जाने वाले अंडरपास के पास से घटना को अंजाम देने वाले चोरों को मय के गिरफ्तार कर लिया। उनके पास से घटना में प्रयुक्त कार HR21R/ 7847 भी बरामद की गई है।

पुलिस के अनुसार पकड़े गए लोगों में रोहिताश उर्फ बाबूलाल पुत्र शिवलाल निवासी ग्राम आर्यनगर तहसील हांसी जिला हिसार हरियाणा उम्र 61 वर्ष, जगत पुत्र गजराम सिंह निवासी खुदैना चैक पोस्ट बिजोरा तहसील हसपुर थाना हजरौला, जिला अमरोहा उत्तर प्रदेश उम्र 55 वर्ष, राजीव पुत्र भूकन सिंह निवासी मौहल्ला थाना व तहसील बिलारी जिला मुरादाबाद उत्तर प्रदेश उम्र 35 वर्ष व रजनी पत्नी किशन धुनै निवासी ग्राम विछलौता बाबूगढ़ छावनी, थाना बाबूगढ़ छावनी हापुड़ उत्तर प्रदेश उम्र 30 वर्ष शामिल हैं। उनके पास से एक चैन पीली धातु, जोड़ी कान की बाली पीली धातु, दो पैन्डल ऊं बने पीली धातु, दो पैन्डल गणेश प्रतिमा बने पीली धातु बरामद की गई है।
पुलिस टीम में कोतवाल चेतन रावत, एसआई भुवन, एएसआई कपूर पाल, रवि चन्द्र जोशी, सरिता विश्वकर्मा, कुशल नगरकोटी, हे0कानि0 कमल कुमार, विनोद यादव, पुष्पा रानी, कानि0 नासिर, आनन्द सिंह नेगी, परविन्दर राणा, हेड कांस्टेबल गणेश सिंह एसओजी, कानि0 गिरीश भट्ट एसओजी शामिल रहे।

Ad