चंपावत

लोहाघाट: मामा के घर से कॉलेज जाने को निकली छात्रा हुई लापता, पुलिस दर्ज किया मुकदमा

ख़बर शेयर करें -

चम्पावत। लोहाघाट क्षेत्र के नजदीकी गांव में अपने मामा के घर में रहकर पढ़ाई कर रही 17 वर्षीय छात्रा घर से लोहाघाट कॉलेज जाने को निकली और लापता हो गई। जब छात्रा कॉलेज से वापस घर नहीं पहुंची तो उसके मामा के द्वारा उसकी हर जगह ढूंढ खोज की गई। छात्रा का कहीं कोई पता नहीं चला। जिसके बाद छात्रा के मामा के द्वारा लोहाघाट थाने में अपनी नाबालिग भांजी की गुमशुदगी दर्ज करवाई। बुधवार को लोहाघाट थाने के एसओ सुरेंद्र सिंह कोरंगा ने जानकारी देते हुए बताया कि तहरीर मिलते ही नाबालिग छात्रा की तलाश में पुलिस टीम गठित कर विभिन्न जगहों को भेज दी गई है। अन्य थानो में भी छात्रा की फोटो को सर्कुलेट कर दिया गया है। साइबर सेल को भी सूचना दे दी गई है। एसओ कोरंगा ने बताया पुलिस के हाथ कुछ महत्वपूर्ण सुराग लगे हैं। जल्द छात्रा को सकुशल बरामद कर परिजनों को सौंप दिया जाएगा। एसओ ने बताया इस मामले में अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है तथा मामले की जांच एसआई सुष्मिता राणा कर रही हैं।

Ad