दिल्ली के नंबर वाली कार में शव मिलने से मचा हड़कंप, पड़ताल में जुटी पुलिस

रुद्रप्रयाग। बदरीनाथ हाईवे पर नरकोटा में लाल रंग की बंद कार में अज्ञात शव मिलने से हड़कंप मच गया। कुछ दिन पहले बदरीनाथ क्षेत्र में भी एक कार में जली हुई महिला का शव बरामद हुआ था। अब रुद्रप्रयाग में कार के भीतर शव मिलने से सनसनी फैल गई है। घटना के बाद पुलिस ने इस स्थान को सुरक्षित कर लिया है और जांच पड़ताल में जुट गई है।

बदरीनाथ हाईवे के नरकोटा में रेलवे टनल के पास एक लाल रंग की बलेनो कार से बदबू आ रही थी तो रेलवे प्रोजेक्ट के तहत कार्यदायी संस्था के प्रतिनिधि ने पुलिस को सूचना दी कि कार डीएल8सीएयू/ 5651 में अज्ञात शव पड़ा है। जिस पर कोतवाली रुद्रप्रयाग का पुलिस बल मौके पर पहुंचा। पुलिस उपाधीक्षक रुद्रप्रयाग विकास पुंडीर ने बताया है कि पुलिस को सूचना मिलने पर वे स्वयं तथा अधीनस्थ पुलिस बल मौके पर पहुंचे।
पुलिस द्वारा साक्ष्य संकलन की कार्रवाई को लेकर घटनास्थल को सुरक्षित किया। साथ ही नजदीकी जनपद पौड़ी के श्रीनगर से फील्ड यूनिट की फोरेंसिक टीम मौके पर पहुंची है और घटनास्थल पर साक्ष्य संकलन समेत आवश्यक कार्रवाई की जा रही है। साथ ही इस वाहन के रजिस्ट्रेशन नम्बर के आधार पर वाहन स्वामी की जानकारी समेत आवश्यक जानकारी एकत्रित की जा रही है।
मालूम हो कि बीते दिनों चमोली जिले के ज्योतिर्मठ में तपोवन के पास नीती-मलारी बॉर्डर रोड पर एक कार जली हुई मिली थी। कार में एक महिला का कंकाल मिला था। घटना की सूचना पर ज्योतिर्मठ एसडीएम चंद्रशेखर, एसपी समेत तमाम आला अधिकारी मौके पर पहुंचे थे और जानकारी जुटाई थी।
पुलिस ने पूरा मामला आर्थिक तंगी से जुड़ा बताया था। पुलिस के अनुसार महिला का नाम श्वेता सेनापति और पुरुष का सुनील सेनापति था, जो ओडिशा के रायगढ़ के रहने वाले थे। दोनों भाई-बहनों ने जगह-जगह बिजनेस किया, लेकिन उन्हें बिजनेस में घाटा हो गया था। साथ ही कई लोगों ने उन्होंने पैसे उधार लिए थे। पुलिस मामले को आर्थिक तंगी से जोड़कर खुदकुशी के एंगल से पड़ताल कर रही है।
