क्राइमनवीनतमबागेश्वर

पुलिस को मिली कामयाबी, 5.072 किलोग्राम चरस के साथ युवक गिरफ्तार

ख़बर शेयर करें -

बागेश्वर। मादक पदार्थों की अवैध बिक्री और तस्करी के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान में एसओजी/एएनटीएफ टीम को बड़ी कामयाबी हाथ लगी है। टीम ने कपकोट तहसील क्षेत्र से 5.072 किलोग्राम चरस के साथ युवक को गिरफ्तार किया है।

एसपी चंद्रशेखर आर घोड़के ने पुलिस टीम को ढाई हजार रुपये का नगद पुरस्कार देने की घोषणा की है। बृहस्पतिवार को पुलिस उपाधीक्षक अंकित कंडारी ने मामले का खुलासा करते हुए बताया कि एसओजी/एएनटीएम टीम एसओजी प्रभारी सलाउद्दीन के नेतृत्व में कपकोट तहसील क्षेत्र में चेकिंग अभियान चला रही थी। तिमिलाबगड़-कर्मी सड़क के खाईबगड़ पुल के समीप चेकिंग के दौरान टीम ने मदन सिंह (38) निवासी बोरबलड़ा, कपकोट को चरस के साथ गिरफ्तार किया। आरोपी के खिलाफ कपकोट थाने में धारा 8/20 एनडीपीएस अधिनियम के तहत केस दर्ज किया गया। बरामद चरस की अनुमानित कीमत 10 लाख रुपये है।