नवीनतम

पूर्णागिरि मेले को सकुशल संपन्न कराए जाने को लेकर पुलिस ने की टैक्सी यूनियन के साथ बैठक

ख़बर शेयर करें -

टनकपुर। आगामी श्री मां पूर्णागिरि मेले के मद्देनजर टनकपुर क्षेत्र के टैक्सी यूनियन तथा वाहन चालकों के साथ पुलिस ने बैठक कर अहम दिशा निर्देश दिए। बुधवार को बूम चौकी प्रभारी दिलबर सिंह भण्डारी ने पूर्णागिरि मेले को सकुशल संपन्न कराए जाने को लेकर की गई बैठक में टैक्सी चालकों को मेले के दौरान यातायात के नियमों का पूर्ण रुप से पालन करने, नशे का सेवन कर वाहन न चलाने, वाहनों को ओवर स्पीड / ओवरलोडिंग न चलाने तथा वाहनों को फिट रखने के लिए नियमित रूप से चेकअप कराये जाने की सख्ती के साथ हिदायत दी।

इस दौरान अभियान चला कर लोगों को यातायात के नियमों की संपूर्ण जानकारी देकर उनका शत प्रतिशत पालन करने को लेकर जागरूक किया। इससे अन्यथा युवाओं में बढ़ रहे नशे की लत व उसके दुष्प्रभाव तथा वर्तमान में बढ़ रहे साइबर क्राईम व ऑनलाईन धोखाधड़ी आदि के संबंध में जानकारी देकर इनसे बचाव हेतु जागरूक किया गया। साथ ही उत्तराखंड पुलिस द्वारा संचालित ‘उत्तराखंड पुलिस एप’ की भी जानकारी दी गयी। किसी भी प्रकार की समस्या होने पर पुलिस हैल्प लाईन नम्बरों 112 ,1930 के विषय में जानकारी से अवगत कराया गया।